चोरी करते हुए पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। सुबह घटना का पता चला जिसके बाद पुलिस को सूचना दी पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच कर रही है।
वीडियो डेस्क। राजस्थान के गंगानगर के लाधूवाला से एक वीडियो सामने आया है। जहां के निकटवर्ती गांव बख्तांवाली में गुरुद्वारे में एक चोर ने चोरी की। चोर ने पहले हाथ जोड़े मत्था टेका और फिर दानपात्र को उठा कर पास के ही एक राजकीय उच्च विद्यालय में ले गया। हैरान की बात तो ये है कि चोर ने 2000 से 2500 रुपए निकाले और दानपात्र को वहीं छोड़कर भाग गया। चोरी करते हुए पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। सुबह घटना का पता चला जिसके बाद पुलिस को सूचना दी पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच कर रही है।