मेष राशिवालों का चंद्रमा आज नवम भाव में है। भाग्य आगे बढ़ेगा लेकिन शनि और मंगल रुकावट पैदा करेंगे। आज जरूरी काम ना करें। किसी से सलाह लेकर काम करें। अगर आपने किसी से सलाह नहीं ली तो नुकसान हो सकता है।
मेष-राशिफल एशियानेट हिन्दी पर बता रहे हैं पंडित अरविंद तिवारी। मेष राशिवालों का चंद्रमा आज नवम भाव में है। भाग्य आगे बढ़ेगा लेकिन शनि और मंगल रुकावट पैदा करेंगे। आज जरूरी काम ना करें। किसी से सलाह लेकर काम करें। अगर आपने किसी से सलाह नहीं ली तो नुकसान हो सकता है। निवेश कर रहे हैं तो ना करें लाभ नहीं होगा। प्रेम संबंधों से बचे। सरकारी कामों में सफलता नहीं मिलेगी। मानसिक तनाव रहेगा। युवा वर्ग किसी काम को कर रहा है तो योजना बना कर काम करें। घर से निकलने से पहले भगवान शिव को एक पुष्प चढ़ाकर निकलें। वाहन सावधानी से चलाएं।