स्पेन में एक महिला स्मार्टफोन के चक्कर में मरते-मरते बची। एक महिला स्पेन के मैड्रिड में अंडरग्राउंड Estrecho स्टेशन पर मेट्रो का इंतजार कर रही थी। जब भीड़ ट्रेन देखकर प्लेटफॉर्म के छोर की तरफ बढ़ने लगती है, तो वह महिला भी फोन इस्तेमाल करते हुए आगे चलने लगती है। लेकिन वह अपने मोबाइल में इतनी उलझी रहती है कि प्लेटफॉर्म के छोर पर रुकने के बजाय वो सीधा ट्रैक पर जा गिरती है।
वायरल-1 मोबाइल देखते-देखते रेलवे ट्रैक पर जा गिरी महिला, सामने आ गई ट्रेन
स्पेन में एक महिला स्मार्टफोन के चक्कर में मरते-मरते बची। एक महिला स्पेन के मैड्रिड में अंडरग्राउंड Estrecho स्टेशन पर मेट्रो का इंतजार कर रही थी। जब भीड़ ट्रेन देखकर प्लेटफॉर्म के छोर की तरफ बढ़ने लगती है, तो वह महिला भी फोन इस्तेमाल करते हुए आगे चलने लगती है। लेकिन वह अपने मोबाइल में इतनी उलझी रहती है कि प्लेटफॉर्म के छोर पर रुकने के बजाय वो सीधा ट्रैक पर जा गिरती है।
वायरल -2 रांची में फैन से टकराए धोनी ने बाइक पर ही दिया ऑटोग्राफ, वायरल हो रहा वीडियो
रांची में एक फैन ने धोनी को देखा तो उनसे ऑटोग्राम मांगा। बाइक्स और गाड़ियों के शौकीन महेंद्र सिंह धोनी ने अपने फैन की इस इच्छा को दिल से पूरा किया और उसकी रॉयल रॉयल एनफिल्ड मोटरबाइक पर अपना ऑटोग्राफ दिया।आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के बाद से ही धोनी क्रिकेट मैदान से दूर हैं। वह फिलहाल रांची में अपने परिवार और दोस्तों के साथ क्वॉलिटी टाइम बिता रहे हैं।
वायरल -3 शाहरुख खान को देख बेकाबू हो गए फैन्स, सामने आया घर के बाहर का वीडियो बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान अपना 54वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. बर्थडे पर विश करने के लिए आधी रात को हजारों फैन्स उनके घर के बाहर पहुंचें। इस दौरान एक्टर ने भी अपने फैन्स को निराश नहीं किया और सबसे मिलने के लिए अपने घर 'मन्नत की छत पर पहुंच गए। फैन इतने बेकाबू हो गए कि शाहरुख को इशारा करना पड़ा कि शांत हो जाओ।
वायरल-4 मंदिरा बेदी ने मालदीव का वीडियो किया शेयर, पूल में मस्ती करती दिखीं
बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल मंदिरा बेदी इन दिनों अपने पति राज कौशल और बेटे के साथ मालदीव में छुट्टियां बिताने पहुंची हैं। मंदिरा बेदी ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए शेयर किया है, जिसने देखते ही देखते धमाल मचा दिया है। अपनी इन पोस्ट में मंदिरा बेदी कहीं मालदीव के नजारे का लुत्फ उठाती दिख रही हैं तो कहीं बेटे के साथ पूल में मस्ती करती नजर आ आ रही हैं। वायरल- 5 सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 'एक चुटकी सिंदूर की कीमत' का जवाब सोशल मीडिया पर ये मजेदार वीडियो छाया हुआ है. इस वीडियो को अब तक 5 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग पति-पत्नी की इस मजेदार नोक-झोंक को खूब पसंद कर रहे हैं।
वायरल- 5 सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 'एक चुटकी सिंदूर की कीमत' का जवाब
सोशल मीडिया पर ये मजेदार वीडियो छाया हुआ है. इस वीडियो को अब तक 5 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग पति-पत्नी की इस मजेदार नोक-झोंक को खूब पसंद कर रहे हैं।