Saaho: प्रभास से जैकलीन तक, फिल्म में काम करने वाले इन 9 एक्टर्स को मिली इतनी फीस

 'बाहुबली' स्टार प्रभास की एक्शन मूवी ‘साहो’30 अगस्त को रिलीज हो गई। इस फिल्म के लिए बतौर फीस प्रभास ने 30 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। वहीं उनकी को-स्टार श्रद्धा कपूर को 3 करोड़ रुपए दिए गए हैं।

हैदराबाद/मुंबई। 'बाहुबली' स्टार प्रभास की एक्शन मूवी ‘साहो’30 अगस्त को रिलीज हो गई। इस फिल्म के लिए बतौर फीस प्रभास ने 30 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। वहीं उनकी को-स्टार श्रद्धा कपूर को 3 करोड़ रुपए दिए गए हैं। हालांकि पहले ऐसी खबरें थीं कि श्रद्धा कपूर ने फिल्म के लिए 7 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं, लेकिन बाद में आई रिपोर्ट्स में क्लियर हो गया कि यह सब पब्लिसिटी स्टंट था। वैसे, प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा फिल्म की बाकी स्टारकास्ट को भी मोटी रकम दी गई है। इस वीडियो पैकेज में हम बता रहे हैं 'साहो' की स्टारकास्ट और उसकी फीस के बारे में। 

00:58ट्रेडीशनल लुक में दिखीं Jawan की एक्ट्रेस, Nayanthara ने पूरी की फैंस की ये डिमांड01:32नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना की किस बात पर फिदा हुए सभी, देखें सादगी भरा VIDEO00:00बढ़ी दाढ़ी-गॉगल पहने कौन है ये सुपरस्टार जिसे पहचानना हुआ मुश्किल, VIRAL VIDEO01:02साउथ स्टार रवि तेजा संग शिल्पा शेट्टी ने लगाए जमकर ठुमके, VIRAL VIDEO देख क्रेजी फैन्स01:17Watch Video: साउथ के मास महाराज रवि तेजा ने मारी धांसू एंट्री, इस बात को लेकर किया इशारा01:03करिश्मा कपूर के बॉडीगार्ड ने ऐसा क्या कि देखते ही लोगों को आया गुस्सा, Watch Video01:03पति ने इसलिए पकड़ा नयनतारा का हाथ, VIRAL VIDEO में देखें विग्नेश शिवन ने ऐसे संभाला पत्नी को01:07Rolls-Royce विंटेज कार लेकर निकले धोनी का वीडियो वायरल, फुल टशन  दिखे 'लेट्स गेट मैरिड' के प्रोड्यूसर01:00सामंथा रुथ प्रभु ने बॉडीकॉन ड्रेस में दिखाया बोल्ड लुक, सिटाडेल की शूटिंग खत्म करने के बाद दिए पोज01:06रकुल प्रीत सिंह बॉयफ्रेंड के साथ मना रही थी वेकेशन ! एयरपोर्ट पर इस अंदाज़ में दिखा कपल, देखें वीडियो