वीडियो डेस्क। निसर्ग तूफान(Nisarga Cyclone) जैसे ही मुंबई(Mumbai) के तट से टकराया पूरी मुंबई उथल पुथल हो गई। मूसलाधार बारिश के साथ तेज हवा बहने लगी। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम(Indian Cricket team) के हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने एक वीडियो शेयर किया।
वीडियो डेस्क। निसर्ग तूफान(Nisarga Cyclone) जैसे ही मुंबई(Mumbai) के तट से टकराया पूरी मुंबई उथल पुथल हो गई। मूसलाधार बारिश के साथ तेज हवा बहने लगी। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम(Indian Cricket team) के हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि मैंने ऐसा अनुभव कभी भी नहीं किया। 100 किलोमीटर की रफ्तरा के सात हवाएं चल रही हैं। उनके द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो काफी डरावना और भयानक है। तूफान ने मायानगरी की क्या हालत की है इस वीडियो में देखा जा सकता है। आपको बता दें कि रवि शास्त्री लॉकडाउन(Lockdown) में अपने घर अलीबाग(Alibag) में स्थित हैं।