पाकिस्तान सुपर लीग 2020 की शुरुआत होने के दो दिन बाद ही एक विवाद ने जन्म ले लिया। लीग में शुक्रवार रात खेले गए दूसरे मैच में पाक खिलाड़ियों ने मैदान पर कचरा कर दिया।
वीडियो डेस्क। पाकिस्तान सुपर लीग 2020 की शुरुआत होने के दो दिन बाद ही एक विवाद ने जन्म ले लिया। लीग में शुक्रवार रात खेले गए दूसरे मैच में पाक खिलाड़ियों ने मैदान पर कचरा कर दिया। मैदान पर ही पानी की बोतलें और गंदा कचरा किया गया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डीन जोंस ने मैदान की सफाई की। बोतल को उठाया और डस्टबिन में डालते हुए दिखाई दिए। यूजर्स पाक खिलाडियों के इस काम की निंदा कर रहे है।