वीडियो डेस्क। फिट इंडिया मूवमेंट की पहली वर्षगांठ पर गुरुवार 24 सितंबर को है। इस खास मौके पर पीएम मोदी ऑनलाइन फिट इंडिया डायलॉग कार्यक्रम में शामिल हुए। मोदी कई प्रभावशाली हस्तियों और फिटनेस के जुनूनी विराट कोहली और मिलिंद सोमन जैसे स्टार्स के साथ फिटनेस को लेकर बातचीत की।
वीडियो डेस्क। फिट इंडिया मूवमेंट की पहली वर्षगांठ पर गुरुवार 24 सितंबर को है। इस खास मौके पर पीएम मोदी ऑनलाइन फिट इंडिया डायलॉग कार्यक्रम में शामिल हुए। मोदी कई प्रभावशाली हस्तियों और फिटनेस के जुनूनी विराट कोहली और मिलिंद सोमन जैसे स्टार्स के साथ फिटनेस को लेकर बातचीत की। विराट कोहली ने पीएम मोदी को अपनी फिटनेस राज बताए। पीएम मोदी ने विराट कोहली की तारीफ की और कहा कि 'आपका तो नाम और काम दोनों विराट है। विराट कोहली ने कहा कि 'हम जिस पीढ़ी में खेलने लगे, तो खेल की डिमांड बदल गई थी। हमारा सिस्टम खेल के लिए सही नहीं था और खेल की वजह से मुझे काफी कुछ बदलना पड़ा।' विराट ने आगे कहा कि 'जबतक खुद को महसूस ना हो कि फिटनेस कितनी जरूरी है, आज अगर प्रैक्टिस मिस हो जाए तो बुरा नहीं लगता, लेकिन फिटनेस का ध्यान रखता हूं।'