फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिगेज ने उनके 35वें जन्मदिन पर 6.50 करोड़ रुपए की चमचमाती कार गिफ्ट की है।
वीडियो डेस्क। क्रिस्टियानो रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिगेज ने उनके 35वें जन्मदिन पर 6.50 करोड़ रुपए की चमचमाती कार गिफ्ट की है। इटली के क्लब जुवेंतस के लिए खेलने वाले रोनाल्डो अपने जन्मदिन के दिन जब तुरिन के एक होटल से रोड्रिगेज और अपने बेटे क्रिस्टियानो रोनाल्डो जूनियर के साथ डिनर करके बाहर निकले तो अपने सामने आई नई मर्सेडीज ब्राबस 800 वाइडस्टार को देखकर दंग रह गए।