सुनिए Indian Men's Hockey Team से मोदी की पूरी बातचीत, कैप्टन से PM ने 4 बार कही एक ही बात

वीडियो डेस्क।  टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में गुरुवार को भारत और जर्मनी (India vs Germany) के बीच हुए कांस्य पदक मुकाबले में भारत ने जर्मनी को 5-4 से हराया और 41 साल का भारत का हॉकी में मेडल का सूखा खत्म किया। ओलंपिक में हॉकी की जीत से पूरा देश खुश है। 

वीडियो डेस्क।  टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में गुरुवार को भारत और जर्मनी (India vs Germany) के बीच हुए कांस्य पदक मुकाबले में भारत ने जर्मनी को 5-4 से हराया और 41 साल का भारत का हॉकी में मेडल का सूखा खत्म किया। ओलंपिक में हॉकी की जीत से पूरा देश खुश है। पंजाब से लेकर मणिपुर ते जश्न मनाया जा रहा है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हॉकी टीम को बधाई दी है। पीएम मोदी ने फोन पर भारतीय टीम के कैप्टन, कोच और चीफ कोच से बात कर जीत की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश आपकी जीत पर गौरव कर रहा है। सुनिए पीएम मोदी से हॉकी टीम की पूरी बातचीत। 
 

34:55वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe का Exclusive Interview, भारत से है खास रिश्ता01:07Watch Video: बड़ों का लिया आशीर्वाद और युवाओं के साथ की मस्ती, 20 साल बाद उत्तराखंड पहुंचे महेंद्र सिंह धोनी और साक्षी01:06Mohammed Shami से शादी करना करना चाहती है ये एक्ट्रेस, खुलेआम प्रपोज कर बताई शर्त01:45World Cup 2023 के बीच बहन को लेकर आई Bad News, सब छोड़कर अपने देश लौटा ये क्रिकेटर00:00Watch Video: जानिए आखिर क्या है रोहित शर्मा के लंबे-लंबे छक्के मारने का सीक्रेट01:44Watch Video: पहले मां का आशीर्वाद, फिर पाक की गिल्लियां बिखेरेंगे बुमराह, जानिए क्या है पूरी प्लानिंग00:00IND vs AUS: अर्धशतक बनाने से चूके स्टीव स्मिथ, रवींद्र जडेजा ने ऐसे किया क्लीन बोल्ड । World Cup 202301:31MS धोनी ने 4 डॉगी के साथ सेलीब्रेट किया अपनी बर्थडे, हर इंस्ट्रक्शन को फॉलो करते दिखे कुत्ते01:07समय से भी तेज चलती है यह कार, टेस्ट ड्राइव के बाद सचिन का ऐसा था रिएक्शन01:08ऐसा कारनामा करने वाले देश के पहले और दुनिया के दूसरे गेंदबाज बने अश्विन, उनसे आगे श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन