भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे का एक वीडियो सामने आया है। बेंगलुरु में खेले गए इस मैच में स्टीव स्मिथ ने कुछ ऐसा किया, जिसको देखकर सभी भारतीय फैन्स हैरान रह गए।
वीडियो डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे का एक वीडियो सामने आया है। बेंगलुरु में खेले गए इस मैच में स्टीव स्मिथ ने कुछ ऐसा किया, जिसको देखकर सभी भारतीय फैन्स हैरान रह गए। उन्होंने धोनी के स्टाइल में हेलीकॉप्टर शॉट जड़ा और वो शॉट छक्के में तबदील हो गया। बता दें रोहित शर्मा के शतक और कप्तान विराट कोहली के 89 रन की मदद से भारत ने निर्णायक तीसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में आस्ट्रेलिया को 7विकेट से हराकर श्रृंखला 2-1 से जीत ली।आस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने 132 गेंद में 131 रन बनाए लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिल सका।