वीडियो डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रच दिया है। भारत ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से मात दी। यह निर्णायक मैच ब्रिस्बेन में खेला गया। गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया 33 साल में कभी नहीं हारा था।
वीडियो डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रच दिया है। भारत ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से मात दी। यह निर्णायक मैच ब्रिस्बेन में खेला गया। गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया 33 साल में कभी नहीं हारा था। लेकिन इस बार भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत को खत्म करते हुए जरदार पटकनी दी। मैच में पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 369 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत सिर्फ 336 रन बना पाया था। हालांकि, दूसरी पारी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 294 रन पर रोक दिया। दोनों पारियों की के आधार पर भारत ने 7 विकेट खोकर 329 रन बनाए और मैच जीत लिया। आईए जानते हैं मैच के 7 हीरो।