11 अक्टूबर, 1942 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जन्मे अमिताभ बच्चन इन दिनों KBC होस्ट कर रहे हैं। ऐसे में 11 अक्टूबर को प्रसारित होने वाला एपिसोड बेहद ही खास होने वाला है।
मुंबई. 11 अक्टूबर, 1942 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जन्मे अमिताभ बच्चन इन दिनों KBC होस्ट कर रहे हैं। ऐसे में 11 अक्टूबर को प्रसारित होने वाला एपिसोड बेहद ही खास होने वाला है। क्योंकि इस दिन उन्हें चैनल की ओर बर्थडे सरप्राइज दिया जाएगा, जिसका एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इसमें बिग बी की उनके माता-पिता के संग की कुछ यादों के साथ वीडियो बनाकर दिखाया जाएगा। इसे देख खुद अमिताभ भावुक हो जाते हैं और कहते हैं कि माता-पिता तो नहीं रहे लेकिन ऐसा लगता है वे आज भी साथ हैं। बता दें, आने वाले 11 अक्टूबर एक्टर अपना 77वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे।