सलमान खान के टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के 13वें सीजन में भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, शो के आने वाले एपिसोड का प्रोमो वीडियो बिग बॉस के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है। इसमें खेसारी लाल यादव का पहले के मुताबिक बदला हुआ लुक देखने के लिए मिल रहा है।
मुंबई. सलमान खान के टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के 13वें सीजन में भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, शो के आने वाले एपिसोड का प्रोमो वीडियो बिग बॉस के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है। इसमें खेसारी लाल यादव का पहले के मुताबिक बदला हुआ लुक देखने के लिए मिल रहा है। उन्होंने अपने बाल स्ट्रेट करवा लिए हैं और पूरी तरह से ही फंकी स्टाइल में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही खुद को पंजाब की ऐश्वर्या कहने वाली कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना उन्हें देखकर सीटी मारते हुए फ्लर्ट करती दिखाई देती हैं, जिसके बाद घर के सभी सदस्य खेसारी को छेड़ते हुए भी दिखाई देते हैं। इसके साथ ही सिद्धार्थ शुक्ला, हिमांशी और हिंदुस्तानी भाऊ खेसारी की पत्नी से उनकी शिकायत करते भी नजर आ रहे हैं। इन सब से परेशान होकर भोजपुरी स्टार अपनी पत्नी को नेशनल टीवी से मनाते दिखाई दे रहे हैं। ये पूरा वाकया ही काफी शानदार है।