'पंजाब की कैटरीना' के स्वयंवर के बीच भिड़े दो कंटेस्टेंट, हाथापाई की आई नौबत

सलमान खान के टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस के 13वें सीजन में हर दिन कोई ना कोई नया ट्विस्ट देखने के लिए मिल रहा है। शो के आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो कलर्स टीवी के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है। इसमें बिग बॉस घर के सभी सदस्यों को एक टास्क देते हैं।

मुंबई. सलमान खान के टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस के 13वें सीजन में हर दिन कोई ना कोई नया ट्विस्ट देखने के लिए मिल रहा है। शो के आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो कलर्स टीवी के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है। इसमें बिग बॉस घर के सभी सदस्यों को एक टास्क देते हैं। इस टास्क में खुद को पंजाब की कैटरीना बताने वाली शहनाज गिल का स्वयंवर होता है और घर के सभी सदस्यों को शहनाज का कहना मानना पड़ता है। इस बीच वो घर के किसी एक सदस्य से उनके लिए फल काटने के लिए कहती हैं, जिसमें आसिम रिआज और सिद्धार्थ शुक्ला फल लेने जाते हैं। इस बीच फल को लेकर दोनों के बीच कहा सुनी हो जाती है और इनकी पक्की दोस्ती में एक बार फिर से दरार पड़ती देखने के लिए मिलती है। दोनों में विवाद इतना ज्यादा हो जाता है कि वो आपस में ही झगड़ जाते हैं और हाथापाई की भी नौबत आ जाती है। आसिम सिद्धार्थ के इस झगड़े के बीच घर के सदस्य आते हैं और उन्हें एक-दूसरे से अलग करते हैं। इससे पहले भी दोनों में टास्क को हारने को लेकर तीखी बहस हुई थी और दोनों में दूरियां देखने के लिए मिली थी। हालांकि, बाद में दोनों की दोस्ती भी हो गई थी। अब ऐसे में देखना ये होगा कि इनकी दोस्ती में दरार आती है या फिर दोस्ती बरकरार रहती है।

01:09Viral Video : Isha Malviya को सताई इस शख्स की चिंता, ऑन कैमरा पूछ लिया हाल01:09Viral Video : भारती सिंह ने इन लोगों से मांगी आधी सैलरी, महंगी पड़ गई ये डिमांड01:01आधी रात को भारती सिंह ने किसे ऑफर की चाय और फिर ऐसे लिए मजे, WATCH VIDEO01:05इवेंट में तेजस्वी प्रकाश ने ऐसे लूटी लाइमलाइट, एक्ट्रेस के परफेक्ट फिगर के दीवाने हुए लोग; देखें VIDEO01:03एल्विश यादव ने इस वजह से रेस्टोरेंट में एक शख्स को मारा थप्पड़, देखें VIRAL वीडियो01:01बिग बॉस 17 से बाहर आते ही बेकाबू भीड़ में फंसी अंकिता लोखंडे, वायरल Video में देखें एक्ट्रेस का कैसा हुआ हाल00:44उर्फी जावेद की इस ड्रेस को देखकर लोगों का चकराया दिमाग, ट्रोलर्स बोले- अब और नहीं देखा जाता00:54Watch Video: उर्फी जावेद ने बीच इवेंट में जबरदस्ती खींची बहन की ड्रेस, कैमरे में कैद हुआ oops मोमेंट