सलमान खान के टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस के 13वें सीजन में हर दिन कोई ना कोई नया ट्विस्ट देखने के लिए मिल रहा है। शो के आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो कलर्स टीवी के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है। इसमें बिग बॉस घर के सभी सदस्यों को एक टास्क देते हैं।
मुंबई. सलमान खान के टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस के 13वें सीजन में हर दिन कोई ना कोई नया ट्विस्ट देखने के लिए मिल रहा है। शो के आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो कलर्स टीवी के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है। इसमें बिग बॉस घर के सभी सदस्यों को एक टास्क देते हैं। इस टास्क में खुद को पंजाब की कैटरीना बताने वाली शहनाज गिल का स्वयंवर होता है और घर के सभी सदस्यों को शहनाज का कहना मानना पड़ता है। इस बीच वो घर के किसी एक सदस्य से उनके लिए फल काटने के लिए कहती हैं, जिसमें आसिम रिआज और सिद्धार्थ शुक्ला फल लेने जाते हैं। इस बीच फल को लेकर दोनों के बीच कहा सुनी हो जाती है और इनकी पक्की दोस्ती में एक बार फिर से दरार पड़ती देखने के लिए मिलती है। दोनों में विवाद इतना ज्यादा हो जाता है कि वो आपस में ही झगड़ जाते हैं और हाथापाई की भी नौबत आ जाती है। आसिम सिद्धार्थ के इस झगड़े के बीच घर के सदस्य आते हैं और उन्हें एक-दूसरे से अलग करते हैं। इससे पहले भी दोनों में टास्क को हारने को लेकर तीखी बहस हुई थी और दोनों में दूरियां देखने के लिए मिली थी। हालांकि, बाद में दोनों की दोस्ती भी हो गई थी। अब ऐसे में देखना ये होगा कि इनकी दोस्ती में दरार आती है या फिर दोस्ती बरकरार रहती है।