सलमान खान के टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के 13वें सीजन में इन दिनों नया ट्विस्ट देखने के लिए मिल रहा है। दरअसल, जो शो में पहले दोस्त हुआ करते थे वो आज एक-दूसरे के जानी दुश्मन बने हुए हैं। घर के सदस्य सिद्धार्थ और आसिम की लड़ाई की वजह से काफी अपसेट थे।
मुंबई. सलमान खान के टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के 13वें सीजन में इन दिनों नया ट्विस्ट देखने के लिए मिल रहा है। दरअसल, जो शो में पहले दोस्त हुआ करते थे वो आज एक-दूसरे के जानी दुश्मन बने हुए हैं। घर के सदस्य सिद्धार्थ और आसिम की लड़ाई की वजह से काफी अपसेट थे। वो अभी तक सुलझी नहीं थी कि अब शो में शहनाज और हिमांशी की लड़ाई हो गई और दोनों में विवाद इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि हिमांशी खुद को रोक नहीं पाती हैं और शहनाज को जोरदार धक्का मारती हैं, जिसके बाद मामला बढ़ता देख घर वाले इनके बीच में आकर दोनों को एक-दूसरे से अलग करते हैं। इस शो के आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो कलर्स टीवी के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसमें ये पैरा वाकया दिखाई दे रहा है। बता दें, दोनों घर में आने से पहले से ही एक-दूसरे को पसंद नहीं करते थे।