सिद्धार्थ और असीम के बीच हुआ झगड़ा, एक ने खोया आपा सिर से मारी टक्कर

सिद्धार्थ और असीम के बीच हुआ झगड़ा, एक ने खोया आपा सिर से मारी टक्कर

Published : Dec 28, 2019, 03:56 PM IST

सलमान खान द्वारा होस्ट किया जा रहा टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' का कलर्स टीवी के ट्विटर अकाउंट पर अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो के मुताबिक, सिद्धार्थ और असीम रियाज में एक बार फिर से तीखी बहस देखने के लिए मिल रही है।

मुंबई. सलमान खान द्वारा होस्ट किया जा रहा टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' का कलर्स टीवी के ट्विटर अकाउंट पर अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो के मुताबिक, सिद्धार्थ और असीम रियाज में एक बार फिर से तीखी बहस देखने के लिए मिल रही है। दरअसल, इन दिनों घर की कैप्टन शहनाज गिल हैं। उनकी कैप्टेंसी में घर का हर सदस्य काम करने से इनकार कर रहा है। ऐसे में असीम अपना बाथरूम साफ करने का काम नहीं कर रहे हैं। शहनाज उनसे काम के लिए बोलती हैं तो वो काम करने से मना करते हैं साथ ही सिद्धार्थ पर निशाना साधते हैं। जब सिद्धार्थ को ये बात पता चलती हैं तो वो भड़क जाते हैं और असीम की क्लास लगा देते हैं। लेकिन, असीम उन्हें गालियां देते हैं और पोक करते हैं, जिससे सिद्धार्थ का गुस्सा और भी बढ़े। तीखी बहस के दौरान असीम अपना आपा खो देते हैं सिद्धार्थ को सिर से टक्कर मारते दिखाई देते हैं। वीकेंड का वार एपिसोड में फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी घर में जाएंगे दोनों को समझाने की कोशिश करेंगे। इस दौरान सिद्धार्थ की आंखों में आंसू देखने के लिए मिलेंगे। सिद्धार्थ असीम के झगड़े को लेकर कहा जा रहा है कि असीम सिद्धार्थ को टारगेट कर रहे हैं। बाकी शनिवार को आने वाले एपिसोड में देखने के बाद ही पता चलेगा साथ ही दिलचस्प होगा कि इस पर सलमान का क्या रिएक्शन होता है?

03:33'हर एक्टर को मिले आपके जैसी नौकरी' जेठालाल ने किस हरकत को बता दिया बेवकूफी । TMKOC
01:09Viral Video : Isha Malviya को सताई इस शख्स की चिंता, ऑन कैमरा पूछ लिया हाल
01:09Viral Video : भारती सिंह ने इन लोगों से मांगी आधी सैलरी, महंगी पड़ गई ये डिमांड
01:01आधी रात को भारती सिंह ने किसे ऑफर की चाय और फिर ऐसे लिए मजे, WATCH VIDEO
01:05इवेंट में तेजस्वी प्रकाश ने ऐसे लूटी लाइमलाइट, एक्ट्रेस के परफेक्ट फिगर के दीवाने हुए लोग; देखें VIDEO
01:03एल्विश यादव ने इस वजह से रेस्टोरेंट में एक शख्स को मारा थप्पड़, देखें VIRAL वीडियो
01:01बिग बॉस 17 से बाहर आते ही बेकाबू भीड़ में फंसी अंकिता लोखंडे, वायरल Video में देखें एक्ट्रेस का कैसा हुआ हाल
00:44उर्फी जावेद की इस ड्रेस को देखकर लोगों का चकराया दिमाग, ट्रोलर्स बोले- अब और नहीं देखा जाता