Bigg Boss में खूब फेमस हो रहे हैं निशांत भट्ट, कभी सड़कों पर बेचा करते थे डोसा-वड़ा पाव

Bigg Boss में खूब फेमस हो रहे हैं निशांत भट्ट, कभी सड़कों पर बेचा करते थे डोसा-वड़ा पाव

Published : Oct 22, 2021, 08:35 PM IST

वीडियो डेस्क। सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस इस वक्त टीवी पर छाया हुआ है। नए नए चैलेंज और घर वालों के बीच होती नोक झोंक से ये शो पहली ही लोगों के बीच सुर्खियां बटोर चुका है। वहीं अब चर्चा है इस शो के कंटेस्टेंट निशांत भट्ट की। निशांत भट्ट कोरियोग्राफर हैं। वे शायद पहले कोरियोग्रफर होंगे जो बिग बॉस के शो का हिस्सा बने हैं। 
 

वीडियो डेस्क। सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस इस वक्त टीवी पर छाया हुआ है। नए नए चैलेंज और घर वालों के बीच होती नोक झोंक से ये शो पहली ही लोगों के बीच सुर्खियां बटोर चुका है। वहीं अब चर्चा है इस शो के कंटेस्टेंट निशांत भट्ट की। निशांत भट्ट कोरियोग्राफर हैं। वे शायद पहले कोरियोग्रफर होंगे जो बिग बॉस के शो का हिस्सा बने हैं। निशांत का बिग बॉस ओटीटी में गेम सराहा गया था। वे फर्स्ट रनरअप बने थे। निशांत को बिग बॉस 15 में खेलने को मौका मिला। इस बीच उनका एक क्लिप काफी चर्चा में जहां वे बिग बॉस के घर के अंदर अपने स्ट्रगलिंग डेज को याद कर रहे हैं। वे प्रतीक सहजपाल और शमिता शेट्टी से बात करते हैं। उन्होंने बताया कि पैसों की तंगी के चलते वे डोसा और वड़ा पाव बेचा करते थे। निशांत कहते हैं- जब हमारा बिजनेस में नुकसान हुआ था, तब हमने रास्ते पर गाड़ी डाली थी. मेरा पूरा परिवार रास्ते पर डोसा बेचता था. मैं स्कूल से आने के बाद शाम को 6 से 10 बजे तक मैं रोड पर डोसा बनाता था। निशांत ने कहा कि मैं जब कभी लोगों को देखता हूं लोग इतने इमोशनल हो जाते हैं तो मुझे इतना नहीं लगता, क्योंकि मैं पहले ही काफी कुछ देख चुका हूं। मैंने अपने आपको बहुत टफ बना लिया है। निशांत की बात सुनकर प्रतीक सहजपाल ने उनकी तारीफ भी की। निशांत जिस तरह से बिग बॉस में खेल रहे हैं उनकी काफी तारीफ हो रही है। 
 

03:33'हर एक्टर को मिले आपके जैसी नौकरी' जेठालाल ने किस हरकत को बता दिया बेवकूफी । TMKOC
01:09Viral Video : Isha Malviya को सताई इस शख्स की चिंता, ऑन कैमरा पूछ लिया हाल
01:09Viral Video : भारती सिंह ने इन लोगों से मांगी आधी सैलरी, महंगी पड़ गई ये डिमांड
01:01आधी रात को भारती सिंह ने किसे ऑफर की चाय और फिर ऐसे लिए मजे, WATCH VIDEO
01:05इवेंट में तेजस्वी प्रकाश ने ऐसे लूटी लाइमलाइट, एक्ट्रेस के परफेक्ट फिगर के दीवाने हुए लोग; देखें VIDEO
01:03एल्विश यादव ने इस वजह से रेस्टोरेंट में एक शख्स को मारा थप्पड़, देखें VIRAL वीडियो
01:01बिग बॉस 17 से बाहर आते ही बेकाबू भीड़ में फंसी अंकिता लोखंडे, वायरल Video में देखें एक्ट्रेस का कैसा हुआ हाल
00:44उर्फी जावेद की इस ड्रेस को देखकर लोगों का चकराया दिमाग, ट्रोलर्स बोले- अब और नहीं देखा जाता