बता दें कि बिहार से आए कुमार राजन ने केबीसी में 25 लाख रुपए जीते। हालांकि जब तक वो हॉट सीट पर बैठे रहे तो अमिताभ और वहां मौजूद ऑडियंस का भरपूर मनोरंजन किया।
मुंबई। कौन बनेगा करोड़पति में यूं तो कई कंटेस्टेंट आते हैं, जो अमिताभ बच्चन से अक्सर अपनी बातें शेयर करते हैं। लेकिन इस सीजन में बिहार से आए एक कंटेस्टेंट कुमार राजन ने अपनी लाइफ की ऐसी-ऐसी बातें शेयर कीं, जिनसे अमिताभ बच्चन भी पेट पकड़कर हंसते रहे। कुमार राजन ने सबसे पहले अपनी लव स्टोरी के बारे में बात करते हुए कहा कि वो नौवीं क्लास से ही प्यार में पड़ गए थे। कुमार ने बताया कि वो जिससे प्यार करते थे, वो ट्यूशन में उनके साथ पढ़ती थी। कुमार ने कहा कि उन्हें प्यार का इजहार करने में डर लगता था लेकिन एक दिन हिम्मत करके कागज में लिखकर उसकी किताब में रख दिया। इसके बाद वो दिन तक क्लास ही नहीं गए। बाद में जब राजन क्लास में गए तो उसके चेहरे पर मुस्कान देखकर सबकुछ समझ गए। बाद में राजन जिस लड़की को चाहते थे उसने भी एक दिन क्लास में उनसे बात की। इसके बाद दोनों की लव स्टोरी शुरू हो गई। इसी तरह कुमार ने अपनी लाइफ के और भी मजेदार किस्से अमिताभ बच्चन से शेयर किए।