'डांस दीवाने 2' के मंच पर आजादी का जश्न, माधुरी दीक्षित ने दिखाए डांस मूव्ज

इस वीकेंड 'डांस दीवाने 2' का आने वाला एपिसोड और भी खास तब हो जाएगा। जब 'मिशन मंगल' की टीम भी शामिल होगी। वीडियो में थोड़ी झलक अक्षय कुमार की दिखाई गई है।

मुंबई. जहां पूरा देश भारत की आजादी के 72 साल पूरे होने की खुशी में जश्न की तैयारी कर रहा है। वहीं टीवी डांस रिएलिटी शो 'डांस दीवाने 2' के मंच पर इस वीकेंड आजादी स्पेशल एपिसोड होने वाला है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है और इस वीकेंड एपिसोड की जानकारी दी गई है।

माधुरी दीक्षित ने दिखाए डांस मूव्ज

वीडियो में देखने के लिए मिल रहा कि इस शो के एपिसोड में माधुरी दीक्षित लता मंगेशकर के गाने वंदे मातरम पर कंटेस्टेंट के साथ डांस मूव्ज दिखाएंगी। इसके अलावा वंदे मातरम गीत और देश के सम्मान में वहां मौजूद ऑडियंस और सभी देश को सैल्यूट करते नजर आएंगे। बता दें, इस डांस रिएलिटी शो में माधुरी दीक्षित बतौर जज शिरकत करेंगी।

'मिशन मंगल' की टीम के साथ होगा स्पेशल एपिसोड

बता दें, इस वीकेंड 'डांस दिवाने 2' का आने वाला एपिसोड और भी खास तब हो जाएगा। जब 'मिशन मंगल' की टीम भी शामिल होगी। वीडियो में थोड़ी झलक अक्षय कुमार की दिखाई गई है। इसमें दिखाया गया है कि एक्टर एक कंटेस्टेंट के डांस की तारीफ कर रहे हैं। दरअसल, वो कंटेस्टेंट अक्षय की मूवी केसरी के गाने 'तेरी मिट्टी...' पर परफॉर्मेंस दिखाता है। वीडियो शेयर करने के साथ इस बात की जानकारी दी गई है कि 'डांस दीवाने 2' शो में 'मिशन मंगल' की टीम शामिल होगी।

बता दें, 'मिशन मंगल' स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इसमें विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा जैसे स्टार्स लीड रोल में नजर आएंगी।

01:09Viral Video : Isha Malviya को सताई इस शख्स की चिंता, ऑन कैमरा पूछ लिया हाल01:09Viral Video : भारती सिंह ने इन लोगों से मांगी आधी सैलरी, महंगी पड़ गई ये डिमांड01:01आधी रात को भारती सिंह ने किसे ऑफर की चाय और फिर ऐसे लिए मजे, WATCH VIDEO01:05इवेंट में तेजस्वी प्रकाश ने ऐसे लूटी लाइमलाइट, एक्ट्रेस के परफेक्ट फिगर के दीवाने हुए लोग; देखें VIDEO01:03एल्विश यादव ने इस वजह से रेस्टोरेंट में एक शख्स को मारा थप्पड़, देखें VIRAL वीडियो01:01बिग बॉस 17 से बाहर आते ही बेकाबू भीड़ में फंसी अंकिता लोखंडे, वायरल Video में देखें एक्ट्रेस का कैसा हुआ हाल00:44उर्फी जावेद की इस ड्रेस को देखकर लोगों का चकराया दिमाग, ट्रोलर्स बोले- अब और नहीं देखा जाता00:54Watch Video: उर्फी जावेद ने बीच इवेंट में जबरदस्ती खींची बहन की ड्रेस, कैमरे में कैद हुआ oops मोमेंट