इस वीकेंड 'डांस दीवाने 2' का आने वाला एपिसोड और भी खास तब हो जाएगा। जब 'मिशन मंगल' की टीम भी शामिल होगी। वीडियो में थोड़ी झलक अक्षय कुमार की दिखाई गई है।
मुंबई. जहां पूरा देश भारत की आजादी के 72 साल पूरे होने की खुशी में जश्न की तैयारी कर रहा है। वहीं टीवी डांस रिएलिटी शो 'डांस दीवाने 2' के मंच पर इस वीकेंड आजादी स्पेशल एपिसोड होने वाला है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है और इस वीकेंड एपिसोड की जानकारी दी गई है।
माधुरी दीक्षित ने दिखाए डांस मूव्ज
वीडियो में देखने के लिए मिल रहा कि इस शो के एपिसोड में माधुरी दीक्षित लता मंगेशकर के गाने वंदे मातरम पर कंटेस्टेंट के साथ डांस मूव्ज दिखाएंगी। इसके अलावा वंदे मातरम गीत और देश के सम्मान में वहां मौजूद ऑडियंस और सभी देश को सैल्यूट करते नजर आएंगे। बता दें, इस डांस रिएलिटी शो में माधुरी दीक्षित बतौर जज शिरकत करेंगी।
'मिशन मंगल' की टीम के साथ होगा स्पेशल एपिसोड
बता दें, इस वीकेंड 'डांस दिवाने 2' का आने वाला एपिसोड और भी खास तब हो जाएगा। जब 'मिशन मंगल' की टीम भी शामिल होगी। वीडियो में थोड़ी झलक अक्षय कुमार की दिखाई गई है। इसमें दिखाया गया है कि एक्टर एक कंटेस्टेंट के डांस की तारीफ कर रहे हैं। दरअसल, वो कंटेस्टेंट अक्षय की मूवी केसरी के गाने 'तेरी मिट्टी...' पर परफॉर्मेंस दिखाता है। वीडियो शेयर करने के साथ इस बात की जानकारी दी गई है कि 'डांस दीवाने 2' शो में 'मिशन मंगल' की टीम शामिल होगी।
बता दें, 'मिशन मंगल' स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इसमें विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा जैसे स्टार्स लीड रोल में नजर आएंगी।