टीवी रिएलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर' इस वीकेंड बेहद ही खास होने वाला है। इस शो में आशा पारेख, वहीदा रहमान और धर्मेंद्र को शामिल किया जाएगा।
मुंबई. टीवी रिएलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर' इस वीकेंड बेहद ही खास होने वाला है। इस शो में आशा पारेख, वहीदा रहमान और धर्मेंद्र को शामिल किया जाएगा। शो के दौरान वे अपने पुराने किस्सों को शेयर करते दिखाई देंगे। ऐसे में एक्टर 'चौदवीं का चांद' फिल्म का एक किस्सा साझा करते हुए कहते हैं कि उस दौर में सभी वहीदा पर फिदा थे और वे भी अंदर ही अंदर कहीं ना कहीं उन पर फिदा थे। इसके बाद इतना सुनकर सभी लोग हंसने लगते हैं।