एकता कपूर के प्रोडक्शन की फिल्म 'ड्रीमगर्ल' 13 सितंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म के गाने रिलीज से पहले ही काफी हिट हो चुके हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एकता कपूर अपने दोस्तों एरिका फर्नांडीज और विकास गुप्ता के साथ 'ड्रीमगर्ल' के पॉपुलर गाने 'धागला लागली' पर डांस करती नजर आ रही हैं।
मुंबई। एकता कपूर के प्रोडक्शन की फिल्म 'ड्रीमगर्ल' 13 सितंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म के गाने रिलीज से पहले ही काफी हिट हो चुके हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एकता कपूर अपने दोस्तों एरिका फर्नांडीज और विकास गुप्ता के साथ 'ड्रीमगर्ल' के पॉपुलर गाने 'धागला लागली' पर डांस करती नजर आ रही हैं। गाने में एकता कपूर ने शानदार डांस मूव्स दिखाए हैं। इस दौरान एरिका और विकास ने भी एकता का बखूबी साथ दिया। सोशल मीडिया पर एकता का यह डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यहां तक कि कुछ घंटों में ही वीडियो को 3.5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। बता दें कि रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'ड्रीमगर्ल' में आयुष्मान खुराना लोकेश बिष्ट का रोल निभाते नजर आएंगे, जो कि कॉल सेंटर में लड़की (पूजा) बनकर लोगों को बेवकूफ बनाता है।