केक काटने के बाद 'अक्षरा' ने देर रात तक की डांस पार्टी, ब्वॉयफ्रेंड रॉकी भी थे साथ : Video

टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है'  में अक्षरा का किरदार निभाकर फेमस हुईं एक्ट्रेस हिना खान 32 साल की हो गई हैं। 2 अक्टूबर, 1987 को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जन्मीं हिना ने बुधवार रात दोस्तों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया।

मुंबई। पॉपुलर टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है'  में अक्षरा का किरदार निभाकर फेमस हुईं एक्ट्रेस हिना खान 32 साल की हो गई हैं। 2 अक्टूबर, 1987 को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जन्मीं हिना ने बुधवार रात दोस्तों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस दौरान हिना ने पहले केक काटा और बाद में फ्रेंड्स के साथ पार्टी में जमकर डांस किया। हिना ने पार्टी में आए 'जमाई राजा' के एक्टर रवि दुबे को भी ड्रिंक पिलाई और उनके साथ देर रात तक डांस किया। बता दें कि हिना की बर्थडे पार्टी में कुछ खास दोस्त और फैमिली फ्रेंड ही शामिल हुए। इनमें रवि दुबे, नकुल मेहता, सीरियल 'कसौटी जिंदगी के 2' में निवेदिता बासु का किरदार निभाने वाली पूजा बनर्जी भी शामिल थीं। हिना ने दोस्तों के साथ जमकर सेल्फी भी खिंचाई। 

01:09Viral Video : Isha Malviya को सताई इस शख्स की चिंता, ऑन कैमरा पूछ लिया हाल01:09Viral Video : भारती सिंह ने इन लोगों से मांगी आधी सैलरी, महंगी पड़ गई ये डिमांड01:01आधी रात को भारती सिंह ने किसे ऑफर की चाय और फिर ऐसे लिए मजे, WATCH VIDEO01:05इवेंट में तेजस्वी प्रकाश ने ऐसे लूटी लाइमलाइट, एक्ट्रेस के परफेक्ट फिगर के दीवाने हुए लोग; देखें VIDEO01:03एल्विश यादव ने इस वजह से रेस्टोरेंट में एक शख्स को मारा थप्पड़, देखें VIRAL वीडियो01:01बिग बॉस 17 से बाहर आते ही बेकाबू भीड़ में फंसी अंकिता लोखंडे, वायरल Video में देखें एक्ट्रेस का कैसा हुआ हाल00:44उर्फी जावेद की इस ड्रेस को देखकर लोगों का चकराया दिमाग, ट्रोलर्स बोले- अब और नहीं देखा जाता00:54Watch Video: उर्फी जावेद ने बीच इवेंट में जबरदस्ती खींची बहन की ड्रेस, कैमरे में कैद हुआ oops मोमेंट