टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा का किरदार निभाकर फेमस हुईं एक्ट्रेस हिना खान 32 साल की हो गई हैं। 2 अक्टूबर, 1987 को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जन्मीं हिना ने बुधवार रात दोस्तों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया।
मुंबई। पॉपुलर टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा का किरदार निभाकर फेमस हुईं एक्ट्रेस हिना खान 32 साल की हो गई हैं। 2 अक्टूबर, 1987 को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जन्मीं हिना ने बुधवार रात दोस्तों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस दौरान हिना ने पहले केक काटा और बाद में फ्रेंड्स के साथ पार्टी में जमकर डांस किया। हिना ने पार्टी में आए 'जमाई राजा' के एक्टर रवि दुबे को भी ड्रिंक पिलाई और उनके साथ देर रात तक डांस किया। बता दें कि हिना की बर्थडे पार्टी में कुछ खास दोस्त और फैमिली फ्रेंड ही शामिल हुए। इनमें रवि दुबे, नकुल मेहता, सीरियल 'कसौटी जिंदगी के 2' में निवेदिता बासु का किरदार निभाने वाली पूजा बनर्जी भी शामिल थीं। हिना ने दोस्तों के साथ जमकर सेल्फी भी खिंचाई।