नेहा कक्कड़ कर रही थीं 'दिलबर' गाने पर  सिजलिंग डांस, नहीं संभाल पाई बैलेंस, धड़ाम से गिरी

नेहा कक्कड़ कर रही थीं 'दिलबर' गाने पर सिजलिंग डांस, नहीं संभाल पाई बैलेंस, धड़ाम से गिरी

Published : Nov 10, 2019, 11:51 AM IST

मुंबई. सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल इन दिनों बेहद पॉपुलर हो रहा है। शो को सिंगर नेहा कक्कड़ भी जज कर रही है। हाल में शो से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नेहा कक्कड़ डांस करते-करते स्टेज पर धड़ाम से गिर जाती है। दरअसल, शो के दौरान नेहा होस्ट आदित्य नारायण के साथ स्टेज पर डांस करने पहुंचती है। दोनों ही दिलबर.. गाने पर डांस करते हैं। नेहा गाने पर सिजलिंग डांस मूव्स दिखाती है, जिन्हें आदित्य कॉपी करने की कोशिश करते हैं। डांस करते-करते नेहा टर्न लेती है और आदित्य का हाथ पकड़ती है, लेकिन अचानक वे अपना बैलेंस खो देती है और गिर जाती है। आदित्य उन्हें न संभाल पाने के कारण शर्मिंदा होते हैं और उनसे माफी मांगते हैं। रिपोर्ट्स की मानें बाद में नेहा कहा- शो में इस तरह के वाक्ये होते रहते हैं। इस तरह के वाक्ये आगे भी याद रहते हैं। आपको बता दें कि इसके पहले एक कंटेस्टेंट ने नेहा को जरबदस्ती गले लगाकर किस कर लिया था। 

मुंबई. सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल इन दिनों बेहद पॉपुलर हो रहा है। शो को सिंगर नेहा कक्कड़ भी जज कर रही है। हाल में शो से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नेहा कक्कड़ डांस करते-करते स्टेज पर धड़ाम से गिर जाती है। दरअसल, शो के दौरान नेहा होस्ट आदित्य नारायण के साथ स्टेज पर डांस करने पहुंचती है। दोनों ही दिलबर.. गाने पर डांस करते हैं। नेहा गाने पर सिजलिंग डांस मूव्स दिखाती है, जिन्हें आदित्य कॉपी करने की कोशिश करते हैं। डांस करते-करते नेहा टर्न लेती है और आदित्य का हाथ पकड़ती है, लेकिन अचानक वे अपना बैलेंस खो देती है और गिर जाती है। आदित्य उन्हें न संभाल पाने के कारण शर्मिंदा होते हैं और उनसे माफी मांगते हैं। रिपोर्ट्स की मानें बाद में नेहा कहा- शो में इस तरह के वाक्ये होते रहते हैं। इस तरह के वाक्ये आगे भी याद रहते हैं। आपको बता दें कि इसके पहले एक कंटेस्टेंट ने नेहा को जरबदस्ती गले लगाकर किस कर लिया था। 

03:33'हर एक्टर को मिले आपके जैसी नौकरी' जेठालाल ने किस हरकत को बता दिया बेवकूफी । TMKOC
01:09Viral Video : Isha Malviya को सताई इस शख्स की चिंता, ऑन कैमरा पूछ लिया हाल
01:09Viral Video : भारती सिंह ने इन लोगों से मांगी आधी सैलरी, महंगी पड़ गई ये डिमांड
01:01आधी रात को भारती सिंह ने किसे ऑफर की चाय और फिर ऐसे लिए मजे, WATCH VIDEO
01:05इवेंट में तेजस्वी प्रकाश ने ऐसे लूटी लाइमलाइट, एक्ट्रेस के परफेक्ट फिगर के दीवाने हुए लोग; देखें VIDEO
01:03एल्विश यादव ने इस वजह से रेस्टोरेंट में एक शख्स को मारा थप्पड़, देखें VIRAL वीडियो
01:01बिग बॉस 17 से बाहर आते ही बेकाबू भीड़ में फंसी अंकिता लोखंडे, वायरल Video में देखें एक्ट्रेस का कैसा हुआ हाल
00:44उर्फी जावेद की इस ड्रेस को देखकर लोगों का चकराया दिमाग, ट्रोलर्स बोले- अब और नहीं देखा जाता