कपिल शर्मा ने किया खुलासा, श्रद्धा को बिना ऑडिशन ऐसे मिला था अमिताभ बच्चन की इस फिल्म में रोल: VIDEO

'दंगल' के डायरेक्टर नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म 'छिछोरे' 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

मुंबई. 'द कपिल शर्मा शो' इस वीकेंड खास होने वाला है। शो में अपकमिंग फिल्म 'छिछोरे' की स्टारकास्ट श्रद्धा कपूर, सुशांत सिंह राजपूत, वरुण शर्मा और फिल्म के डायरेक्टर नितेश तिवारी मूवी के प्रमोशन के लिए आएंगे। दरअसल, इस खास एपिसोड का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इसमें कॉमेडियन स्टार्स का खूब मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वे श्रद्धा को लेकर कहते हैं कि एक्ट्रेस को अमिताभ बच्चन की फिल्म 'तीन पत्ती' में बिना ऑडिशन के रोल इसलिए मिला क्योंकि मेकर्स ने उन्हें एक पार्क में तीन पत्ती खेलते हुए देख लिया था, जिसके बाद सभी ठहाके मारकर हंसने लगते हैं। 

इस दिन होगी फिल्म रिलीज 

'दंगल' के डायरेक्टर नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म 'छिछोरे' 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 'छिछोरे' एक पीरियड ड्रामा फिल्म है जिसमें कॉलेज के 6 दोस्तों की कहानी दिखाई जाएगी जिनका दशकों के बाद रीयूनियन होता है। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर के अलावा वरुण शर्मा भी अहम भूमिका में होंगे। इस फिल्म का ट्रेलर भी कुछ दिन पहले रिलीज किया गया था, जिसमें कॉमेडी का जबरदस्त डोज देखने के लिए मिला था।

01:09Viral Video : Isha Malviya को सताई इस शख्स की चिंता, ऑन कैमरा पूछ लिया हाल01:09Viral Video : भारती सिंह ने इन लोगों से मांगी आधी सैलरी, महंगी पड़ गई ये डिमांड01:01आधी रात को भारती सिंह ने किसे ऑफर की चाय और फिर ऐसे लिए मजे, WATCH VIDEO01:05इवेंट में तेजस्वी प्रकाश ने ऐसे लूटी लाइमलाइट, एक्ट्रेस के परफेक्ट फिगर के दीवाने हुए लोग; देखें VIDEO01:03एल्विश यादव ने इस वजह से रेस्टोरेंट में एक शख्स को मारा थप्पड़, देखें VIRAL वीडियो01:01बिग बॉस 17 से बाहर आते ही बेकाबू भीड़ में फंसी अंकिता लोखंडे, वायरल Video में देखें एक्ट्रेस का कैसा हुआ हाल00:44उर्फी जावेद की इस ड्रेस को देखकर लोगों का चकराया दिमाग, ट्रोलर्स बोले- अब और नहीं देखा जाता00:54Watch Video: उर्फी जावेद ने बीच इवेंट में जबरदस्ती खींची बहन की ड्रेस, कैमरे में कैद हुआ oops मोमेंट