'दंगल' के डायरेक्टर नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म 'छिछोरे' 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
मुंबई. 'द कपिल शर्मा शो' इस वीकेंड खास होने वाला है। शो में अपकमिंग फिल्म 'छिछोरे' की स्टारकास्ट श्रद्धा कपूर, सुशांत सिंह राजपूत, वरुण शर्मा और फिल्म के डायरेक्टर नितेश तिवारी मूवी के प्रमोशन के लिए आएंगे। दरअसल, इस खास एपिसोड का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इसमें कॉमेडियन स्टार्स का खूब मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वे श्रद्धा को लेकर कहते हैं कि एक्ट्रेस को अमिताभ बच्चन की फिल्म 'तीन पत्ती' में बिना ऑडिशन के रोल इसलिए मिला क्योंकि मेकर्स ने उन्हें एक पार्क में तीन पत्ती खेलते हुए देख लिया था, जिसके बाद सभी ठहाके मारकर हंसने लगते हैं।
इस दिन होगी फिल्म रिलीज
'दंगल' के डायरेक्टर नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म 'छिछोरे' 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 'छिछोरे' एक पीरियड ड्रामा फिल्म है जिसमें कॉलेज के 6 दोस्तों की कहानी दिखाई जाएगी जिनका दशकों के बाद रीयूनियन होता है। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर के अलावा वरुण शर्मा भी अहम भूमिका में होंगे। इस फिल्म का ट्रेलर भी कुछ दिन पहले रिलीज किया गया था, जिसमें कॉमेडी का जबरदस्त डोज देखने के लिए मिला था।