बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन इन दिनों टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' को होस्ट कर रहे हैं। उनके शो का ये 11वां सीजन है।
मुंबई. बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन इन दिनों टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' को होस्ट कर रहे हैं। उनके शो का ये 11वां सीजन है। इस शो के दौरान बिग बी कंटेस्टेंट्स को लेकर और खुद के बारे में भी अनसुने किस्से सुनाते हैं। इस बार एक्टर ने खुद के नाम को लेकर खुलासा किया है कि उनका नाम इंकलाब हो जाता लेकिन उनके जन्म के बाद उनका नाम अमिताभ बच्चन रखा गया। इसके पीछे का पूरा किस्सा अमिताभ ने खुद केबीसी के सेट पर खुद सुनाया। दरअसल, शो के दौरान हॉट सीट पर बैठे एक कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन से उनका असली नाम पूछा। कंटेस्टेंट ने उनसे कहा कि कितने लोगों को पता है कि आपके इस नाम के अलावा कुछ और नाम भी है ? तो इस पर सीनियर बच्चन ने वो किस्सा सुनाया।