VIDEO:'नच बलिए 9' के स्टेज पर भीड़े दो कंटेस्टेंट, 'कुंडली भाग्य' एक्ट्रेस को रवीना ने लगाई फटकार

मुंबई. टीवी रिएलिटी शो 'नच बलिए 9' का बीते वीकेंड का एपिसोड काफी सुर्खियों में है। दरअसल, शो के बीच दो कंटेस्टेंट मधुरिमा और विशाल आपस में झगड़ने लगे।

मुंबई. टीवी रिएलिटी शो 'नच बलिए 9' का बीते वीकेंड का एपिसोड काफी सुर्खियों में है। दरअसल, शो के बीच दो कंटेस्टेंट मधुरिमा और विशाल आपस में झगड़ने लगे। इनके बीच हमेशा ही अनबन रहती है। लेकिन इस बार ये झगड़ा शो के स्टेज तक चला आया। इस बीच मधुरीमा कहती हैं कि उन दोनों तुरंत टरमीनेट कर दिया जाए तो इस पर रवीना टंडन खुद को रोक नहीं पाती हैं और वे उनकी फटकार लगाती हैं और कहती हैं, 'मधुरिमा बी प्रोफेशनल।' इनके वीडियो को यूट्यूब पर शेयर किया गया है, जो कि वायरल हो रहा है। बता दें, मधुरीमा टीवी सीरियल 'कुंडली भाग्य' में भी काम कर चुकी हैं। 

01:09Viral Video : Isha Malviya को सताई इस शख्स की चिंता, ऑन कैमरा पूछ लिया हाल01:09Viral Video : भारती सिंह ने इन लोगों से मांगी आधी सैलरी, महंगी पड़ गई ये डिमांड01:01आधी रात को भारती सिंह ने किसे ऑफर की चाय और फिर ऐसे लिए मजे, WATCH VIDEO01:05इवेंट में तेजस्वी प्रकाश ने ऐसे लूटी लाइमलाइट, एक्ट्रेस के परफेक्ट फिगर के दीवाने हुए लोग; देखें VIDEO01:03एल्विश यादव ने इस वजह से रेस्टोरेंट में एक शख्स को मारा थप्पड़, देखें VIRAL वीडियो01:01बिग बॉस 17 से बाहर आते ही बेकाबू भीड़ में फंसी अंकिता लोखंडे, वायरल Video में देखें एक्ट्रेस का कैसा हुआ हाल00:44उर्फी जावेद की इस ड्रेस को देखकर लोगों का चकराया दिमाग, ट्रोलर्स बोले- अब और नहीं देखा जाता00:54Watch Video: उर्फी जावेद ने बीच इवेंट में जबरदस्ती खींची बहन की ड्रेस, कैमरे में कैद हुआ oops मोमेंट