राखी सावंत मंगलवार को मुंबई के अंधेरी इलाके में एक जिम के बाहर बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी के साथ नज़र आईं। पैपराजी से इंटरेक्शन के दौरान राखी ने अपने चाहने वालों को नाग पंचमी की शुभकामनाएं दीं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. देशभर में मंगलवार को नाग पंचमी (Naag Panchami) का त्यौहार मनाया गया। ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने इस त्यौहार को अपने ही अंदाज़ में मनाया। दरअसल, राखी मंगलवार को मुंबई के अंधेरी इलाके के एक जिम के बाहर स्पॉट हुई थीं। उनके साथ उनके बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी (Adil Durrani) भी थे। इस दौरान वहां मौजूद पैपराजी के साथ उन्होंने जमकर मस्ती थी। राखी ने सभी को नाग पंचमी की शुभकामनाएं दीं और पैपराजी के सामने नागिन डांस भी किया। राखी ने आदिल को नाग बताया और फिर 'नगीना' फिल्म का 'मैं तेरी दुश्मन, दुश्मन तू मेरा' गाना गाते हुए डांस करने लगीं। इस दौरान वे नागिन की तरह जीभ निकालकर आदिल को चिढ़ा भी रही थीं। राखी का यह अंदाज़ देखकर पैपराजी ने भी उन्हें चीयर किया।
और पढ़ें...
राखी सावंत ने बॉलीवुड के हीरोज को बताया ठरकी, बोलीं- घर में बीवी होती है, फिर बाहर मुंह मारते हैं
पूर्व मंत्री के घर में रात गुजारती थीं एक्ट्रेस अर्पिता मुखर्जी, ड्राइवर ने किए चौंकाने वाले खुलासे
अर्पिता मुखर्जी ही नहीं इन 5 एक्ट्रेस का भी जुड़ चुका नेताओं से नाम, एक की तो SEX चैट भी हुई थी वायरल