रश्मि ने 8वें कंटेस्टेंट के तौर पर बिग बॉस के घर में प्रवेश किया। रश्मि देसाई को घर में किचन ड्यूटी का काम मिला है। रश्मि को डिनर और शाम की चाय का जिम्मा सौंपा गया। इसके साथ ही उन्हें किचन पार्टनर के तौर पर सिद्धार्थ शुक्ला मिले हैं।
मुंबई। टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 13 का आगाज हो चुका है। रविवार 29 सितंबर को हुए प्रीमियर शो में सभी 13 कंटेस्टेंट ने धमाकेदार परफॉर्मेंस के साथ शो में एंट्री ली। इस दौरान उतरन फेम एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने 'कमरिया' गाने पर जबर्दस्त डांस किया। ब्लैक ड्रेस में आईं रश्मि काफी खूबसूरत लग रही थीं। रश्मि ने 8वें कंटेस्टेंट के तौर पर बिग बॉस के घर में प्रवेश किया। वहीं रश्मि देसाई को घर में किचन ड्यूटी का काम मिला है। रश्मि को डिनर और शाम की चाय का जिम्मा सौंपा गया। इसके साथ ही उन्हें किचन पार्टनर के तौर पर सिद्धार्थ शुक्ला मिले हैं। इस पर सलमान ने कहा- ''सिद्धार्थ आपने कभी इतना टाइम किचन में नहीं गुजारा होगा, लेकिन अब यहां करना पड़ेगा और आप खाना बनाना सीख जाओगे। वैसे रश्मि के अलावा देवोलीना ने भी सिद्धार्थ को ही किचन पार्टनर चुना है। बता दें कि बिग बॉस के घर में रश्मि देसाई को सिद्धार्थ शुक्ला के साथ बेड शेयर करना पड़ेगा।