VIDEO:'बिग बॉस' के घर की मालकिन की होगी ऐसी धमाकेदार एंट्री, बताई कंटेस्टेंट की ये खास बात

'बिग बॉस' के 13वें सीजन का ग्रैंड प्रीमियर 29 सितंबर रविवार को है। अब इसे प्रसारित किए जाने में कुछ ही घंटे बचे हैं। बिग बॉस के ट्विटर हैंडल द्वारा लगातार शो से जुड़े और कंटेस्टेंट के प्रोमो वीडियोज शेयर किए जा रहे हैं।

मुंबई. 'बिग बॉस' के 13वें सीजन का ग्रैंड प्रीमियर 29 सितंबर रविवार को है। अब इसे प्रसारित किए जाने में कुछ ही घंटे बचे हैं। बिग बॉस के ट्विटर हैंडल द्वारा लगातार शो से जुड़े और कंटेस्टेंट के प्रोमो वीडियोज शेयर किए जा रहे हैं। अब शो के घर की मालकिन एक्ट्रेस अमीषा पटेल का प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है। इसमें वे रणवीर-दीपिका स्टारर फिल्म 'गोलियों की रासलीला रामलीला' के गाने 'राम चाहे लीला...' पर डांस करते हुए धमाकेदार एंट्री करती दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, एक्ट्रेस घर के हर कंटेस्टेंट पर नजर रखने के लिए आई हैं। वीडियो में वो खास बात ये बताती नजर आ रही हैं कि इस सीजन में अधिकतर कंटेस्टेंट सिंगल हैं। अमीषा, सलमान से कहती हैं कि कंटेस्टेंट सिंगल तो आएंगे लेकिन मिंगल होकर जाएंगे, जो कि हर सीजन की तरह ही होगा। बता दें, बिग बॉस के घर में कई कंटेस्टेंट की जोड़ियां बनी भी है और टूटी भी है। 

01:09Viral Video : Isha Malviya को सताई इस शख्स की चिंता, ऑन कैमरा पूछ लिया हाल01:09Viral Video : भारती सिंह ने इन लोगों से मांगी आधी सैलरी, महंगी पड़ गई ये डिमांड01:01आधी रात को भारती सिंह ने किसे ऑफर की चाय और फिर ऐसे लिए मजे, WATCH VIDEO01:05इवेंट में तेजस्वी प्रकाश ने ऐसे लूटी लाइमलाइट, एक्ट्रेस के परफेक्ट फिगर के दीवाने हुए लोग; देखें VIDEO01:03एल्विश यादव ने इस वजह से रेस्टोरेंट में एक शख्स को मारा थप्पड़, देखें VIRAL वीडियो01:01बिग बॉस 17 से बाहर आते ही बेकाबू भीड़ में फंसी अंकिता लोखंडे, वायरल Video में देखें एक्ट्रेस का कैसा हुआ हाल00:44उर्फी जावेद की इस ड्रेस को देखकर लोगों का चकराया दिमाग, ट्रोलर्स बोले- अब और नहीं देखा जाता00:54Watch Video: उर्फी जावेद ने बीच इवेंट में जबरदस्ती खींची बहन की ड्रेस, कैमरे में कैद हुआ oops मोमेंट