'बिग बॉस' के 13वें सीजन का ग्रैंड प्रीमियर 29 सितंबर रविवार को है। अब इसे प्रसारित किए जाने में कुछ ही घंटे बचे हैं। बिग बॉस के ट्विटर हैंडल द्वारा लगातार शो से जुड़े और कंटेस्टेंट के प्रोमो वीडियोज शेयर किए जा रहे हैं।
मुंबई. 'बिग बॉस' के 13वें सीजन का ग्रैंड प्रीमियर 29 सितंबर रविवार को है। अब इसे प्रसारित किए जाने में कुछ ही घंटे बचे हैं। बिग बॉस के ट्विटर हैंडल द्वारा लगातार शो से जुड़े और कंटेस्टेंट के प्रोमो वीडियोज शेयर किए जा रहे हैं। अब शो के घर की मालकिन एक्ट्रेस अमीषा पटेल का प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है। इसमें वे रणवीर-दीपिका स्टारर फिल्म 'गोलियों की रासलीला रामलीला' के गाने 'राम चाहे लीला...' पर डांस करते हुए धमाकेदार एंट्री करती दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, एक्ट्रेस घर के हर कंटेस्टेंट पर नजर रखने के लिए आई हैं। वीडियो में वो खास बात ये बताती नजर आ रही हैं कि इस सीजन में अधिकतर कंटेस्टेंट सिंगल हैं। अमीषा, सलमान से कहती हैं कि कंटेस्टेंट सिंगल तो आएंगे लेकिन मिंगल होकर जाएंगे, जो कि हर सीजन की तरह ही होगा। बता दें, बिग बॉस के घर में कई कंटेस्टेंट की जोड़ियां बनी भी है और टूटी भी है।