'बिग बॉस' के घर में रोटी के लिए भिड़े दो लोग, कश्मीर से आए कंटेस्टेंट को एक्ट्रेस ने कह दी ये बात

सलमान खान का टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' के घर में आए दिन विवादित बढ़ते जा रहे हैं। ये विवाद खुद को एलिमिनेशन से बचाने के लिए होते हैं। एक-दूसरे को बचाने के लिए सभी कंटेस्टेंट्स के बीच नोक-झोंक अक्सर हो जाती है। इस बार रोटी को लेकर रश्मि और आसिम के बीच तीखी नोक-झोंक हुई।

 

 

मुंबई. सलमान खान का टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' के घर में आए दिन विवादित बढ़ते जा रहे हैं। ये विवाद खुद को एलिमिनेशन से बचाने के लिए होते हैं। एक-दूसरे को बचाने के लिए सभी कंटेस्टेंट्स के बीच नोक-झोंक अक्सर हो जाती है। इस बार सीरियल 'उतरन' की एक्ट्रेस रश्मि देसाई की लड़ाई कश्मीर से आए कंटेस्टेंट आसिम रिआज के बीच रोटी को लेकर हुई, जिसकी एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। दरअसल, शो में कूकिंग काम रश्मि को दिया गया है। रश्मि सभी कंटेस्टेंट्स के लिए एक-एक रोटी बनाती हैं। उनकी इस बात से आसिम काफी नाराज हो जाते हैं। असीम रश्मि से कहते हैं कि एक रोटी देती हो वो भी एहसान करती हो। मॉडल की इस बात से गुस्साई रश्मि कहती हैं, 'तेरे अब्बा की नौकर नहीं हूं मैं।' इससे पहले रोटी को लेकर सिद्धार्थ शुक्ला की भी लड़ाई रश्मि से हो चुकी है। इसके अलावा शो से दूसरे हफ्ते दो कंटेस्टेंट दलजीत कौर और कोयना मित्रा बाहर हो चुकी हैं। इनके घर से बाहर जाने के बाद अब एलिमिनेशन की दूसरी प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इस बार एलिमिनेशन में 6 लोग आसिम, अबु मलिक, पारस छाबड़ा, सिद्धार्थ डे, माहिरा शर्मा और रश्मि देसाई का नाम शामिल है। ऐसे में विवादों के बीच देखना ये होगा कि इस बार कौन बिग बॉस को घर को अलविदा कहेगा?

01:09Viral Video : Isha Malviya को सताई इस शख्स की चिंता, ऑन कैमरा पूछ लिया हाल01:09Viral Video : भारती सिंह ने इन लोगों से मांगी आधी सैलरी, महंगी पड़ गई ये डिमांड01:01आधी रात को भारती सिंह ने किसे ऑफर की चाय और फिर ऐसे लिए मजे, WATCH VIDEO01:05इवेंट में तेजस्वी प्रकाश ने ऐसे लूटी लाइमलाइट, एक्ट्रेस के परफेक्ट फिगर के दीवाने हुए लोग; देखें VIDEO01:03एल्विश यादव ने इस वजह से रेस्टोरेंट में एक शख्स को मारा थप्पड़, देखें VIRAL वीडियो01:01बिग बॉस 17 से बाहर आते ही बेकाबू भीड़ में फंसी अंकिता लोखंडे, वायरल Video में देखें एक्ट्रेस का कैसा हुआ हाल00:44उर्फी जावेद की इस ड्रेस को देखकर लोगों का चकराया दिमाग, ट्रोलर्स बोले- अब और नहीं देखा जाता00:54Watch Video: उर्फी जावेद ने बीच इवेंट में जबरदस्ती खींची बहन की ड्रेस, कैमरे में कैद हुआ oops मोमेंट