video: टीवी की 'गोपी बहू' और जम्मू-कश्मीर से आए इस कंटेस्टेंट के बीच हुआ झगड़ा

सलमान खान का विवादित टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' को लेकर जहां काफी दिनों से सोशल मीडिया पर इसे बैन करने को लेकर मुहीम छिड़ी हुई है। वहीं, अब 'बिग बॉस' के घर में टीवी की 'गोपी बहू' के नाम से मशहूर देवोलिना और जम्मू-कश्मीर से आए मॉडल आसिम रिआज के बीच खाने और टॉयलेट की सफाई को लेकर बहस हो गई।

मुंबई. सलमान खान का विवादित टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' को लेकर जहां काफी दिनों से सोशल मीडिया पर इसे बैन करने को लेकर मुहीम छिड़ी हुई है। वहीं, अब 'बिग बॉस' के घर में टीवी की 'गोपी बहू' के नाम से मशहूर देवोलिना और जम्मू-कश्मीर से आए मॉडल आसिम रिआज के बीच खाने और टॉयलेट की सफाई को लेकर बहस हो गई। इसके साथ ही टॉयलेट की सफाई को लेकर पारस छाबड़ा और शेफाली बग्गा ने भी आसिम के खरी-खोटी सुनाई। बता दें, शो शुरू होने के पहले दिन ही सभी को जिम्मेदारियां दे दी गई थी। आसिम को 'नागिन 3' फेम एक्ट्रेस माहिरा शर्मा ने अपना साथ देने के लिए चुना था क्योंकि ये जिम्मेदारी माहिरा को ही दी गई थी।

01:09Viral Video : Isha Malviya को सताई इस शख्स की चिंता, ऑन कैमरा पूछ लिया हाल01:09Viral Video : भारती सिंह ने इन लोगों से मांगी आधी सैलरी, महंगी पड़ गई ये डिमांड01:01आधी रात को भारती सिंह ने किसे ऑफर की चाय और फिर ऐसे लिए मजे, WATCH VIDEO01:05इवेंट में तेजस्वी प्रकाश ने ऐसे लूटी लाइमलाइट, एक्ट्रेस के परफेक्ट फिगर के दीवाने हुए लोग; देखें VIDEO01:03एल्विश यादव ने इस वजह से रेस्टोरेंट में एक शख्स को मारा थप्पड़, देखें VIRAL वीडियो01:01बिग बॉस 17 से बाहर आते ही बेकाबू भीड़ में फंसी अंकिता लोखंडे, वायरल Video में देखें एक्ट्रेस का कैसा हुआ हाल00:44उर्फी जावेद की इस ड्रेस को देखकर लोगों का चकराया दिमाग, ट्रोलर्स बोले- अब और नहीं देखा जाता00:54Watch Video: उर्फी जावेद ने बीच इवेंट में जबरदस्ती खींची बहन की ड्रेस, कैमरे में कैद हुआ oops मोमेंट