सलमान खान का विवादित टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' को लेकर जहां काफी दिनों से सोशल मीडिया पर इसे बैन करने को लेकर मुहीम छिड़ी हुई है। वहीं, अब 'बिग बॉस' के घर में टीवी की 'गोपी बहू' के नाम से मशहूर देवोलिना और जम्मू-कश्मीर से आए मॉडल आसिम रिआज के बीच खाने और टॉयलेट की सफाई को लेकर बहस हो गई।
मुंबई. सलमान खान का विवादित टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' को लेकर जहां काफी दिनों से सोशल मीडिया पर इसे बैन करने को लेकर मुहीम छिड़ी हुई है। वहीं, अब 'बिग बॉस' के घर में टीवी की 'गोपी बहू' के नाम से मशहूर देवोलिना और जम्मू-कश्मीर से आए मॉडल आसिम रिआज के बीच खाने और टॉयलेट की सफाई को लेकर बहस हो गई। इसके साथ ही टॉयलेट की सफाई को लेकर पारस छाबड़ा और शेफाली बग्गा ने भी आसिम के खरी-खोटी सुनाई। बता दें, शो शुरू होने के पहले दिन ही सभी को जिम्मेदारियां दे दी गई थी। आसिम को 'नागिन 3' फेम एक्ट्रेस माहिरा शर्मा ने अपना साथ देने के लिए चुना था क्योंकि ये जिम्मेदारी माहिरा को ही दी गई थी।