सलमान खान के टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' डे वन से ही कंटेस्टेंट के बीच हो रहे झगड़ों के कारण सुर्खियों में बना हुआ है। शो में सिद्धार्थ शुक्ला से किसी ने किसी से झगड़ा हो ही जाता रहा है।
मुंबई. सलमान खान के टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' डे वन से ही कंटेस्टेंट के बीच हो रहे झगड़ों के कारण सुर्खियों में बना हुआ है। शो में सिद्धार्थ शुक्ला से किसी ने किसी से झगड़ा हो ही जाता रहा है। अक्सर ये तकरार सिद्धार्थ, रश्मि, पारस और माहिरा के बीच हो जाती थी। हाल ही में शो में वाइल्ड कार्ड से 6 कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई है। ऐसे में अब सिद्धार्थ और अरहान खान आपस में भिड़ गए। दरअसल, शो का एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें अरहान और सिद्धार्थ में शो के बाहर मिलने की भी बात होती है। वहीं, महिलाओं से जुड़ते हुए अरहान कहते हैं, 'लड़कियों की तरह मत लड़ना।' बता दें, कभी अरहान और रश्मि को लेकर रिलेशनशिप की अफवाह उड़ चुकी है और ये रश्मि के कथित ब्वॉयफ्रेंड रह चुके हैं। बिग बॉस के घर में आने पहले अरहान ने कहा था कि वो रश्मि और सिद्धार्थ के बीच सुलह कराएंगे।