VIDEO: बिग बॉस में 'सुल्तानी अखाड़ा', आपस में भिड़े तीन कंटेस्टेंट

टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' पहले दिन से ही सुर्खियों में हैं। बिग बॉस के ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें सलमान शो के घर में दिखाई दे रहे हैं।

मुंबई. टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' पहले दिन से ही सुर्खियों में हैं। बिग बॉस के ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें सलमान शो के घर में दिखाई दे रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में एक्टर खुद ही कहते दिखाई दे रहे हैं कि तीनों गबरू एक ही वक्त में आपस में टकराएंगे और दिखाएंगे कौन ताकतवर हैं? इसके बाद आसिम, सिद्धार्थ शुक्ला, पारस छाबड़ा के बीच अखाड़ा शुरू होता है और तीनों में राउंड में बारी-बारी तीनों कंटेस्टेंट एक-एक राउंड जीत लेते हैं फिर वहां मौजूद रेफरी एक और टाइअप राउंड खेलने के लिए कहते हैं और चौथे राउंड तैयारी शुरू होती है कि प्रोमो खत्म हो जाता है। बिग बॉस का यह बहुत ही अहम वीकेंड का वार है क्योंकि इस हफ्ते पहला फिनाले होना है और इसी वीकेंड में कई कंटेस्टेंट की किस्मत का फैसला होगा कि आगे के पड़ाव में कौन जाएगा। पारस और माहिरा टिकट टू फिनाले टास्क जीतकर पहले ही दूसरे पड़ाव में जा चुके हैं। बता दें, इससे पहले शेफाली और माहिरा के बीच भी सुल्तानी अखाड़ा हुआ था, जिसमें माहिरा शर्मा ने जीत हासिल की थी।

01:09Viral Video : Isha Malviya को सताई इस शख्स की चिंता, ऑन कैमरा पूछ लिया हाल01:09Viral Video : भारती सिंह ने इन लोगों से मांगी आधी सैलरी, महंगी पड़ गई ये डिमांड01:01आधी रात को भारती सिंह ने किसे ऑफर की चाय और फिर ऐसे लिए मजे, WATCH VIDEO01:05इवेंट में तेजस्वी प्रकाश ने ऐसे लूटी लाइमलाइट, एक्ट्रेस के परफेक्ट फिगर के दीवाने हुए लोग; देखें VIDEO01:03एल्विश यादव ने इस वजह से रेस्टोरेंट में एक शख्स को मारा थप्पड़, देखें VIRAL वीडियो01:01बिग बॉस 17 से बाहर आते ही बेकाबू भीड़ में फंसी अंकिता लोखंडे, वायरल Video में देखें एक्ट्रेस का कैसा हुआ हाल00:44उर्फी जावेद की इस ड्रेस को देखकर लोगों का चकराया दिमाग, ट्रोलर्स बोले- अब और नहीं देखा जाता00:54Watch Video: उर्फी जावेद ने बीच इवेंट में जबरदस्ती खींची बहन की ड्रेस, कैमरे में कैद हुआ oops मोमेंट