फना हुई नायरा ने बताई शो की आगे की कहानी, अब कैसे गुलजार होगा गोयनका हाउस ?

फना हुई नायरा ने बताई शो की आगे की कहानी, अब कैसे गुलजार होगा गोयनका हाउस ?

Published : Jan 11, 2021, 12:06 PM ISTUpdated : Jan 11, 2021, 12:08 PM IST

वीडियो डेस्क। ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा का किरदार खत्म हो गया है। शो में पहाड़ी से गिरने के दौरान नायरा की मौत हो जाती है। नायरा की मौत की बात से फैंस को काफी झटका लगा था। लेकिन इस बात का बेसब्री से इंतजार था कि नायरा यानि शिवांगी जोशी अब किस रूप में शो में एंट्री लेंगी।

वीडियो डेस्क। ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा का किरदार खत्म हो गया है। शो में पहाड़ी से गिरने के दौरान नायरा की मौत हो जाती है। नायरा की मौत की बात से फैंस को काफी झटका लगा था। लेकिन इस बात का बेसब्री से इंतजार था कि नायरा यानि शिवांगी जोशी अब किस रूप में शो में एंट्री लेंगी। फैंस के इसी इंतजार को खत्म करने के लिए शिवांगी जोशी ने अपना एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वे अपने किरदार यानी नायरा के बारे में बात कर रहीं है। शिवागीं ने कहा कि मेरे लिए नायरा के किरदार को पीछे छोड़कर आगे बढ़ना बहुत मुश्क‍िल होगा। पर कहते हैं ना...कहान‍ियां खत्म होती हैं, किरदार नहीं। अपने किरदार के बारे में बात करते हुए शिवांगी ने कहा इन साढ़े 4 सालों में पता ही नहीं चला श‍िवांगी कब नायरा बन गई और नायरा कब श‍िवांगी। नायरा के साथ मुझे कई किरदार निभाने का मौका मिला. एक बेटी, एक बहू और एक मां का, पर मेरे लिए सबसे सुंदर किरदार एक पत्नी का रहा। कार्त‍िक और मैं मिलकर कायरा बने और दुनिया की सारी खुश‍ियां मुझे कायरा बनकर मिल गईं. अब समय आ गया है नायरा के किरदार को अलविदा कहने का। इसलिए नायरा हमेशा आपके और मेरे दिल में रहेगी और मेरा कार्तिक आपके साथ। कहा कायरा हमेशा आपके साथ रहेगें कायरव अक्षरा और कार्तिक के रूप में आप देंगे ना मेरे परिवार का साथ। हालांकि नायरा का किरदार भले ही खत्म हो गया है लेकिन शिवांगी जोशी ने शो छोड़ा है नहीं इस बारे में उन्होंने कोई बात नहीं की है। 

03:33'हर एक्टर को मिले आपके जैसी नौकरी' जेठालाल ने किस हरकत को बता दिया बेवकूफी । TMKOC
01:09Viral Video : Isha Malviya को सताई इस शख्स की चिंता, ऑन कैमरा पूछ लिया हाल
01:09Viral Video : भारती सिंह ने इन लोगों से मांगी आधी सैलरी, महंगी पड़ गई ये डिमांड
01:01आधी रात को भारती सिंह ने किसे ऑफर की चाय और फिर ऐसे लिए मजे, WATCH VIDEO
01:05इवेंट में तेजस्वी प्रकाश ने ऐसे लूटी लाइमलाइट, एक्ट्रेस के परफेक्ट फिगर के दीवाने हुए लोग; देखें VIDEO
01:03एल्विश यादव ने इस वजह से रेस्टोरेंट में एक शख्स को मारा थप्पड़, देखें VIRAL वीडियो
01:01बिग बॉस 17 से बाहर आते ही बेकाबू भीड़ में फंसी अंकिता लोखंडे, वायरल Video में देखें एक्ट्रेस का कैसा हुआ हाल
00:44उर्फी जावेद की इस ड्रेस को देखकर लोगों का चकराया दिमाग, ट्रोलर्स बोले- अब और नहीं देखा जाता