14 साल से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बबिता जी का रोल करती आ रहीं मुनमुन दत्ता दर्शकों की पसंदीदा एक्ट्रेसेस में से एक हैं। लेकिन उनका इस तरह अचानक पैपराजी पर भड़क उठना किसी को समझ नहीं आ रहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में बबिता अय्यर(Babita Ji) का रोल करने वाली अभिनेत्री मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) रविवार रात फिल्मसिटी में हुए इंडियन टेलीविज़न अवॉर्ड्स (Indian Television Awards) यानी ITA में पहुंचीं। इस दौरान नियॉन ग्रीन आउटफिट में मुनमुन काफी खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने ख़ुशी-ख़ुशी वहां मौजूद पैपराजी को पोज भी दिए और फिर माइक पर आकर ITA के बारे में अपने विचार भी साझा किए। लेकिन इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि मुनमुन को गुस्सा आ गया। शायद वे किसी कैमरा पर्सन के कमेंट को सुनकर नाराज हुईं। हालांकि, शोर के कारण वह कमेंट स्पष्ट सुनाई नहीं दिया। लेकिन मुनमुन दत्ता ने जो कहा, वह वायरल हो रहा है। मुनमुन ने अपने बयान में कहा, "ये जो पीछे से ऐं, ओं कमेंट कर रहे हैं, जो बाद में इनके वीडियोज में सुनाई देता है, वो भी ज़रा कमेंट करना बंद करें। जो पीछे से बेहूदा कमेंट करते हैं।" मुनमुन की नाराजगी देख पैपराजी ने तुरंत ही उनसे माफ़ी मांग ली।
इंटरनेट यूजर्स ने दी नसीहत
मुनमुन का वायरल वीडियो देखने के बाद कई लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं तो कई उन्हें नसीहत दे रहे हैं। ,मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "हाहाहा, अच्छे से ले ली...कैमरे वालों की...गुड।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "जो उन्होंने कहा, वही सही है।" एक यूजर का कमेंट है, "उनकी वजह से दिखती हो मैडम। आजकल लोगों को बहुत एटीट्यूड आया है। करमा जरूर मिलेगा।" एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा है, "हाहाहा...जेठालाल के कमेंट तो बहुत अच्छे लगते हैं आपको।" एक यूजर ने लिखा है, "इसको सक्सेस का नशा चढ़ गया है, इसका नशा तोड़ो।"
बता दें कि मुनमुन दत्ता पिछले 14 साल से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बबिता अय्यर का रोल निभा रही हैं। शो में उनकी और जेठालाल यानी दिलीप जोशी की केमिस्ट्री ऑडियंस का खूब मनोरंजन करती है।
और पढ़ें...
'RRR' ने तोड़ा 27 साल पुराना रिकॉर्ड, यहां रजनीकांत की मूवी को पछाड़ सबसे कमाऊ इंडियन फिल्म बनी
उर्फी जावेद पर लगा अपनी हरकतों से अश्लीलता फैलाने का आरोप, मुंबई पुलिस में दर्ज हुई शिकायत
'पठान' के लिए शाहरुख़ खान ने माता वैष्णो देवी के दर पर टेका माथा, इंटरनेट यूजर बोला- सब नौटंकी है
Rajinikanth Birthday: देश के सबसे महंगे स्टार रजनीकांत इस वजह से नहीं करते विज्ञापनों में काम