'द कपिल शर्मा शो' के 83वां एपिसोड शनिवार को टेलिकास्ट किया गया। इस एपिसोड में 'हाउसफुल 4' की स्टारकास्ट ने शिरकत की। इस दौरान जब शो के स्टेज पर आने के लिए कपिल अक्षय का नाम बुलाते हैं तो वे जब स्टेज पर आते हैं तो रास्ता भूल जाते हैं।
मुंबई. 'द कपिल शर्मा शो' के 83वां एपिसोड शनिवार को टेलिकास्ट किया गया। इस एपिसोड में 'हाउसफुल 4' की स्टारकास्ट ने शिरकत की। इस दौरान जब शो के स्टेज पर आने के लिए कपिल अक्षय का नाम बुलाते हैं तो वे जब स्टेज पर आते हैं तो रास्ता भूल जाते हैं। इसके बाद अक्षय कैमरामैन से रास्ता पूछते हैं और वो कुछ बोलता नहीं है, जिससे वे गुस्से बोलते हैं, 'बोलता क्यू नहीं है।' शो में चंकी पांडे, रितेश पांडे, बॉबी देओल भी शामिल हुए थे। इसके साथ ही एक्टर्स से कपिल सवाल-जवाब भी करते हैं। कपिल चंकी पूछते हैं कि उन्होंने कभी किसी को खून दिया तो वे इस पर कहते हैं, 'मैं खून पीता हूं।' इन दिनों अक्षय फिल्म की प्रमोशन में जोर-शोर से जुटे हुए हैं। इसे 25 अक्टूबर को दिवाली के मौके पर रिलीज किया जाएगा। इसमें कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े और कृति सेनन ने भी लीड रोल प्ले किया था।