VIDEO: अक्षय कुमार भूल गए 'कपिल शर्मा शो' में जाने का रास्ता, ऐसा था रिएक्शन

'द कपिल शर्मा शो' के 83वां एपिसोड शनिवार को टेलिकास्ट किया गया। इस एपिसोड में 'हाउसफुल 4' की स्टारकास्ट ने शिरकत की। इस दौरान जब शो के स्टेज पर आने के लिए कपिल अक्षय का नाम बुलाते हैं तो वे जब स्टेज पर आते हैं तो रास्ता भूल जाते हैं।

मुंबई. 'द कपिल शर्मा शो' के 83वां एपिसोड शनिवार को टेलिकास्ट किया गया। इस एपिसोड में 'हाउसफुल 4' की स्टारकास्ट ने शिरकत की। इस दौरान जब शो के स्टेज पर आने के लिए कपिल अक्षय का नाम बुलाते हैं तो वे जब स्टेज पर आते हैं तो रास्ता भूल जाते हैं। इसके बाद अक्षय कैमरामैन से रास्ता पूछते हैं और वो कुछ बोलता नहीं है, जिससे वे गुस्से बोलते हैं, 'बोलता क्यू नहीं है।' शो में चंकी पांडे, रितेश पांडे, बॉबी देओल भी शामिल हुए थे। इसके साथ ही एक्टर्स से कपिल सवाल-जवाब भी करते हैं। कपिल चंकी पूछते हैं कि उन्होंने कभी किसी को खून दिया तो वे इस पर कहते हैं, 'मैं खून पीता हूं।' इन दिनों अक्षय फिल्म की प्रमोशन में जोर-शोर से जुटे हुए हैं। इसे 25 अक्टूबर को दिवाली के मौके पर रिलीज किया जाएगा। इसमें कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े और कृति सेनन ने भी लीड रोल प्ले किया था।

01:09Viral Video : Isha Malviya को सताई इस शख्स की चिंता, ऑन कैमरा पूछ लिया हाल01:09Viral Video : भारती सिंह ने इन लोगों से मांगी आधी सैलरी, महंगी पड़ गई ये डिमांड01:01आधी रात को भारती सिंह ने किसे ऑफर की चाय और फिर ऐसे लिए मजे, WATCH VIDEO01:05इवेंट में तेजस्वी प्रकाश ने ऐसे लूटी लाइमलाइट, एक्ट्रेस के परफेक्ट फिगर के दीवाने हुए लोग; देखें VIDEO01:03एल्विश यादव ने इस वजह से रेस्टोरेंट में एक शख्स को मारा थप्पड़, देखें VIRAL वीडियो01:01बिग बॉस 17 से बाहर आते ही बेकाबू भीड़ में फंसी अंकिता लोखंडे, वायरल Video में देखें एक्ट्रेस का कैसा हुआ हाल00:44उर्फी जावेद की इस ड्रेस को देखकर लोगों का चकराया दिमाग, ट्रोलर्स बोले- अब और नहीं देखा जाता00:54Watch Video: उर्फी जावेद ने बीच इवेंट में जबरदस्ती खींची बहन की ड्रेस, कैमरे में कैद हुआ oops मोमेंट