तुनिषा शर्मा का को- स्टार के साथ वायरल हुआ वीडियो, जमकर मस्ती करती दिख रहीं एक्ट्रेस

तुनिषा की को- स्टार सपना ठाकुर ने एक वीडियो क्लिप शेयर की है, जो इस समय जमकर वायरल हो रही है। इसमें दोनों हंसी मज़ाक करते हुए नज़र आ रही हैं । 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Tunisha Sharma video with her co star went viral। टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर को अली बाबा के सेटअप पर ग्रीनरूम में खुदकुशी कर ली थी। उनकी मौत ने इंटरनेट पर फिर एक नई बहस छेड़ दी है। पॉप्युलर टीवी एक्ट्रेस की मौत को लेकर उनके बॉयफ्रेंड शीज़ान पर कई आरोप लगे हैं। इस बीच तुनिषा के कई थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहे हैं।

तुनिषा की को- स्टार सपना ठाकुर ने एक वीडियो क्लिप शेयर की है, जो इस समय जमकर वायरल हो रही है। इसमें दोनों हंसी मज़ाक करते हुए नज़र आ रही हैं । तुनिषा जिस तरह से मुस्कुराते हुए डांस कर रही हैं, उससे कतई नहीं लगता कि वे  किसी डिप्रेशन में हैं। इतनी हंसमुख एक्ट्रेस इस तरह अपनी जान दे देंगी, किसी को यकीन नहीं हो रहा है। वीडियो में देखिए तुनिषा शर्मा का ये अंदाज़...       

01:09Viral Video : Isha Malviya को सताई इस शख्स की चिंता, ऑन कैमरा पूछ लिया हाल01:09Viral Video : भारती सिंह ने इन लोगों से मांगी आधी सैलरी, महंगी पड़ गई ये डिमांड01:01आधी रात को भारती सिंह ने किसे ऑफर की चाय और फिर ऐसे लिए मजे, WATCH VIDEO01:05इवेंट में तेजस्वी प्रकाश ने ऐसे लूटी लाइमलाइट, एक्ट्रेस के परफेक्ट फिगर के दीवाने हुए लोग; देखें VIDEO01:03एल्विश यादव ने इस वजह से रेस्टोरेंट में एक शख्स को मारा थप्पड़, देखें VIRAL वीडियो01:01बिग बॉस 17 से बाहर आते ही बेकाबू भीड़ में फंसी अंकिता लोखंडे, वायरल Video में देखें एक्ट्रेस का कैसा हुआ हाल00:44उर्फी जावेद की इस ड्रेस को देखकर लोगों का चकराया दिमाग, ट्रोलर्स बोले- अब और नहीं देखा जाता00:54Watch Video: उर्फी जावेद ने बीच इवेंट में जबरदस्ती खींची बहन की ड्रेस, कैमरे में कैद हुआ oops मोमेंट