तुनिषा की को- स्टार सपना ठाकुर ने एक वीडियो क्लिप शेयर की है, जो इस समय जमकर वायरल हो रही है। इसमें दोनों हंसी मज़ाक करते हुए नज़र आ रही हैं ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Tunisha Sharma video with her co star went viral। टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर को अली बाबा के सेटअप पर ग्रीनरूम में खुदकुशी कर ली थी। उनकी मौत ने इंटरनेट पर फिर एक नई बहस छेड़ दी है। पॉप्युलर टीवी एक्ट्रेस की मौत को लेकर उनके बॉयफ्रेंड शीज़ान पर कई आरोप लगे हैं। इस बीच तुनिषा के कई थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहे हैं।
तुनिषा की को- स्टार सपना ठाकुर ने एक वीडियो क्लिप शेयर की है, जो इस समय जमकर वायरल हो रही है। इसमें दोनों हंसी मज़ाक करते हुए नज़र आ रही हैं । तुनिषा जिस तरह से मुस्कुराते हुए डांस कर रही हैं, उससे कतई नहीं लगता कि वे किसी डिप्रेशन में हैं। इतनी हंसमुख एक्ट्रेस इस तरह अपनी जान दे देंगी, किसी को यकीन नहीं हो रहा है। वीडियो में देखिए तुनिषा शर्मा का ये अंदाज़...