शादी में कभी नाचते तो कभी खिलखिलाकर हंसती दिखी TV की जस्सी, 1 महीने बाद शेयर किया वेडिंग वीडियो

शादी में कभी नाचते तो कभी खिलखिलाकर हंसती दिखी TV की जस्सी, 1 महीने बाद शेयर किया वेडिंग वीडियो

Published : Jan 28, 2020, 04:13 PM IST

टीवी की जस्सी यानी कि मोना सिंह ने 27 दिसंबर को इन्वेस्टमेंट बैंकर श्याम गोपालन से शादी की थी। अब शादी के एक महीने बाद ही एक्ट्रसे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वेडिंग वीडियो शेयर किया है। इसमें वो कभी नाचती तो कभी परिवार वालों और दोस्तों के साथ खिलखिलाकर मुस्कुराती नजर आ रही हैं।

मुंबई. टीवी की जस्सी यानी कि मोना सिंह ने 27 दिसंबर को इन्वेस्टमेंट बैंकर श्याम गोपालन से शादी की थी। अब शादी के एक महीने बाद ही एक्ट्रसे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वेडिंग वीडियो शेयर किया है। इसमें वो कभी नाचती तो कभी परिवार वालों और दोस्तों के साथ खिलखिलाकर मुस्कुराती नजर आ रही हैं। वीडियो को शेयर करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'और एक महीना भी हो गया। पिछले महीने इसी दिन शादी हुई थी। हैप्पी फर्स्ट मंथ एनिवर्सरी।' वीडियो में मोना सिंह शादी के जोड़े में बेहद प्यारी दिख रही हैं। बता दें, मोना सिंह के पति पहले से ही तलाकशुदा है और उनकी एक 10 की बेटी भी है। मोना सिंह ने अपनी शादी प्राइवेट रखी थी। इनकी शादी केवल परिवार के लोग और करीबी  दोस्त ही शामिल थे। बहरहाल, अगर एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो आमिर खान की अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग में बिजी हैं। 

03:33'हर एक्टर को मिले आपके जैसी नौकरी' जेठालाल ने किस हरकत को बता दिया बेवकूफी । TMKOC
01:09Viral Video : Isha Malviya को सताई इस शख्स की चिंता, ऑन कैमरा पूछ लिया हाल
01:09Viral Video : भारती सिंह ने इन लोगों से मांगी आधी सैलरी, महंगी पड़ गई ये डिमांड
01:01आधी रात को भारती सिंह ने किसे ऑफर की चाय और फिर ऐसे लिए मजे, WATCH VIDEO
01:05इवेंट में तेजस्वी प्रकाश ने ऐसे लूटी लाइमलाइट, एक्ट्रेस के परफेक्ट फिगर के दीवाने हुए लोग; देखें VIDEO
01:03एल्विश यादव ने इस वजह से रेस्टोरेंट में एक शख्स को मारा थप्पड़, देखें VIRAL वीडियो
01:01बिग बॉस 17 से बाहर आते ही बेकाबू भीड़ में फंसी अंकिता लोखंडे, वायरल Video में देखें एक्ट्रेस का कैसा हुआ हाल
00:44उर्फी जावेद की इस ड्रेस को देखकर लोगों का चकराया दिमाग, ट्रोलर्स बोले- अब और नहीं देखा जाता