एक्ट्रेस के गार्ड ने पैप से कहा कि वे यहां से दूर हट जाएं नहीं तो वे उन्हें पीट देंगे। इस दौरान यहां मौजूद भीड़ ने जब एक दूसरे से धक्कामुक्की तो एक वीडियो जर्नलिस्ट को सिर पर चोट भी आ गई।
एंटरटेनमेंट डेस्क, TV Naagin Tejashwi Prakash's bodyguard heckled by paparazzi । 'बिग बॉस 15' विनर और टीवी सीरियल नागिन 6 में लीड रोल निभा रहीं तेजस्वी प्रकाश पैपराज़ी के बीच फंस गईं, दरअसल तेजस्वी ब्लैक ब्लिंग आउटफिट में बेहद ग्लैमरस रुप में दिखाई दे रही थीं। जैसे ही वे एक इवेंट से बाहर निकलीं तो पैपराज़ी उन्हें कैप्चर करने के लिए जुट गए। इस दौरान मची भगदड़ से तेजस्वी घबरा गईं, इस दौरान वे गिरते-गिरते बच गईं। इसके बाद उनके बॉडीगार्ड ने अपना आपा खो दिया।
एक्ट्रेस के गार्ड ने पैप से कहा कि वे यहां से दूर हट जाएं नहीं तो वे उन्हें पीट देंगे। इस दौरान यहां मौजूद भीड़ ने जब एक दूसरे से धक्कामुक्की तो एक वीडियो जर्नलिस्ट को सिर पर चोट भी आ गई। वे अपने सिर को मलते हुए देखे गए। वहीं इस तरह की अफरातफरी देखकर तेजस्वी प्रकाश बहुत घबरा गईं। देखें वीडियो..