कार में बैठने आगे बढ़ी सैफ की बेटी तो बने अजीब हालात, Video देख लोग कर रहे कमेंट

सारा अली खान अक्सर जिम के बाहर, सैलून या फिर रेस्टोरेंट के बाहर नजर आती हैं। सोमवार शाम को सारा मुंबई के जुहू इलाके में स्पॉट हुईं। सारा को ऑरेज और ब्लैक ड्रेस में देखते ही फोटोग्राफर उनकी फोटो के लिए आगे आए, लेकिन इसी दौरान सारा के लिए अजीबोगरीब स्थिति बन गई।

मुंबई। सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान अक्सर जिम के बाहर, सैलून या फिर रेस्टोरेंट के बाहर नजर आती हैं। सोमवार शाम को सारा मुंबई के जुहू इलाके में स्पॉट हुईं। सारा को ऑरेज और ब्लैक ड्रेस में देखते ही फोटोग्राफर उनकी फोटो के लिए आगे आए। इस दौरान सारा तेजी से अपनी कार की ओर बढ़ गईं। हालांकि सारा जब कार के पास पहुंचीं तो गाड़ी के गेट ही नहीं खुले। ऐसे में सारा के साथ अजीबोगरीब स्थिति बन गई। ये देख सारा हंसते हुए गाड़ी के दूसरी तरफ गईं लेकिन वह गेट भी नहीं खुला तो सारा वापस लेफ्ट साइड वाले गेट पर आ गईं। सारा का वीडियो देख सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट कर रहे हैं। जॉन कार्टियर नाम के एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- ''सारा की जगह अगर कोई दूसरा सेलेब्रिटी होता तो कार का दरवाजा न खुलने की वजह से ड्राइवर को निकाल दिया होता।'' बता दें कि सारा इन दिनों वरुण धवन के साथ फिल्म 'कुली नंबर वन' और कार्तिक आर्यन के साथ 'लव आज कल 2' जैसी फिल्मों में बिजी हैं। 

01:09Viral Video : Isha Malviya को सताई इस शख्स की चिंता, ऑन कैमरा पूछ लिया हाल01:09Viral Video : भारती सिंह ने इन लोगों से मांगी आधी सैलरी, महंगी पड़ गई ये डिमांड01:01आधी रात को भारती सिंह ने किसे ऑफर की चाय और फिर ऐसे लिए मजे, WATCH VIDEO01:05इवेंट में तेजस्वी प्रकाश ने ऐसे लूटी लाइमलाइट, एक्ट्रेस के परफेक्ट फिगर के दीवाने हुए लोग; देखें VIDEO01:03एल्विश यादव ने इस वजह से रेस्टोरेंट में एक शख्स को मारा थप्पड़, देखें VIRAL वीडियो01:01बिग बॉस 17 से बाहर आते ही बेकाबू भीड़ में फंसी अंकिता लोखंडे, वायरल Video में देखें एक्ट्रेस का कैसा हुआ हाल00:44उर्फी जावेद की इस ड्रेस को देखकर लोगों का चकराया दिमाग, ट्रोलर्स बोले- अब और नहीं देखा जाता00:54Watch Video: उर्फी जावेद ने बीच इवेंट में जबरदस्ती खींची बहन की ड्रेस, कैमरे में कैद हुआ oops मोमेंट