Video: आलिया-कैटरीना के बाद अब इस एक्ट्रेस के हाथों पर रची मेहंदी, आगरा में बॉयफ्रेंड संग लेंगी 7 फेरे

पायल रोहतगी 9 जुलाई को रेसलर संग्राम सिंह के साथ शादी के बंधन बंध जाएंगी। आपको बता दें कि 8 साल पहले संग्राम और पायल की अहमदाबाद में सगाई हुई थी। कंगना रनौत के शो लॉकअप इंडिया के दौरान संग्राम ने पायल को प्रपोज किया था। 

वीडियो डेस्क। एक्ट्रेस पायल रोहतगी और संग्राम की शादी की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं। महोब्ब्त की नगरी आगरा में दोनों की शादी की रस्में संपन्न हो रही हैं। बुधवार को मेहंदी की रस्म संपन्न हुई। पायल रोहतगी की मेहंदी सेरेमनी के कई वीडियो और फोटो सामने आए हैं। जहां पायल पिंक और यलो ड्रेस में सिंपल लुक में नजर आई हैं। पायल रोहतगी 9 जुलाई को रेसलर संग्राम सिंह के साथ शादी के बंधन बंध जाएंगी। आपको बता दें कि 8 साल पहले संग्राम और पायल की अहमदाबाद में सगाई हुई थी। कंगना रनौत के शो लॉकअप इंडिया के दौरान संग्राम सिंह ने पायल को प्रपोज किया था। और शादी का ऐलान किया था। देखिए मेहंदी की रस्म के फोटो। 
 

01:09Viral Video : Isha Malviya को सताई इस शख्स की चिंता, ऑन कैमरा पूछ लिया हाल01:09Viral Video : भारती सिंह ने इन लोगों से मांगी आधी सैलरी, महंगी पड़ गई ये डिमांड01:01आधी रात को भारती सिंह ने किसे ऑफर की चाय और फिर ऐसे लिए मजे, WATCH VIDEO01:05इवेंट में तेजस्वी प्रकाश ने ऐसे लूटी लाइमलाइट, एक्ट्रेस के परफेक्ट फिगर के दीवाने हुए लोग; देखें VIDEO01:03एल्विश यादव ने इस वजह से रेस्टोरेंट में एक शख्स को मारा थप्पड़, देखें VIRAL वीडियो01:01बिग बॉस 17 से बाहर आते ही बेकाबू भीड़ में फंसी अंकिता लोखंडे, वायरल Video में देखें एक्ट्रेस का कैसा हुआ हाल00:44उर्फी जावेद की इस ड्रेस को देखकर लोगों का चकराया दिमाग, ट्रोलर्स बोले- अब और नहीं देखा जाता00:54Watch Video: उर्फी जावेद ने बीच इवेंट में जबरदस्ती खींची बहन की ड्रेस, कैमरे में कैद हुआ oops मोमेंट