ये रिश्ता क्या कहलाता है.... खाई से गिरी नायरा क्या फिर आएगी वापस? क्या मोड़ लेगी कार्तिक की जिंदगी

ये रिश्ता क्या कहलाता है.... खाई से गिरी नायरा क्या फिर आएगी वापस? क्या मोड़ लेगी कार्तिक की जिंदगी

Published : Jan 06, 2021, 02:16 PM IST

वीडियो डेस्क। ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल जबरदस्त मोड़ से गुजरने वाला है। जहां नायरा खाई से गिर जाएगी। हालांकि नायरा की मौत होगी या नहीं या शिवांग जोशी का किरदार खत्म हो जाएगा इस बारे में शो के मेकर्स ने कोई खुलासा नहीं किया है। 

वीडियो डेस्क। ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल जबरदस्त मोड़ से गुजरने वाला है। जहां नायरा खाई से गिर जाएगी। हालांकि नायरा की मौत होगी या नहीं या शिवांग जोशी का किरदार खत्म हो जाएगा इस बारे में शो के मेकर्स ने कोई खुलासा नहीं किया है। फिलहाल की बात करें तो शो में बेहद ही दर्दनाक कहानी चल रही है। दरअसल पूरा गोयनका परिवार कुल देवी के मंदिर गया था।  मंदिर जाने के लिए बस बुक की जाती है लेकिन वापसी में बस का एक्सीडेंट हो जाता है और बस आधी खाई की तरफ झुक जाती है और सभी घरवाले बस में फंसे रहते हैं। हालांकि सभी घरवाले एक एक करके बस से निकलते हैं मगर नायरा का पैर बस में फंस जाता है और वो बस में ही रहती है, कार्तिक उसके लिए साथ रहता है। अंत में नायरा का पैर निकल आता है लेकिन नायरा का हाथ कार्तिक के हाथ से छूट जाता है और वो बस में आगे चली जाती है और बस के शीशे में गिर जाती है। वहां नायरा बेहोश हो जाती है जिसे कार्तिक आवाज लगाकर होश में लाने की कोशिश करता है। नायरा उठने की कोशिश करती है हालांकि कार्तिक नायरा को सही सलामत बचाने में कामयाब हो जाता है लेकिन बाहर निकलने के बाद नायरा एक बार फिर खाई में गिर जाती है। सीरियल में नायरा को खाई से गिरते हुए दिखाया गया है। अब यहां से कार्तिक की जिंदगी क्यो मोड़ लेगी साथ ही नायरा वापस किस रूप में वापस आएगी ये तो आने वाला समय बताएगा लेकिन एक बात जरूर है नायरा की मौत से सीरियल के फैंस को काफी झटका लगा है। 

03:33'हर एक्टर को मिले आपके जैसी नौकरी' जेठालाल ने किस हरकत को बता दिया बेवकूफी । TMKOC
01:09Viral Video : Isha Malviya को सताई इस शख्स की चिंता, ऑन कैमरा पूछ लिया हाल
01:09Viral Video : भारती सिंह ने इन लोगों से मांगी आधी सैलरी, महंगी पड़ गई ये डिमांड
01:01आधी रात को भारती सिंह ने किसे ऑफर की चाय और फिर ऐसे लिए मजे, WATCH VIDEO
01:05इवेंट में तेजस्वी प्रकाश ने ऐसे लूटी लाइमलाइट, एक्ट्रेस के परफेक्ट फिगर के दीवाने हुए लोग; देखें VIDEO
01:03एल्विश यादव ने इस वजह से रेस्टोरेंट में एक शख्स को मारा थप्पड़, देखें VIRAL वीडियो
01:01बिग बॉस 17 से बाहर आते ही बेकाबू भीड़ में फंसी अंकिता लोखंडे, वायरल Video में देखें एक्ट्रेस का कैसा हुआ हाल
00:44उर्फी जावेद की इस ड्रेस को देखकर लोगों का चकराया दिमाग, ट्रोलर्स बोले- अब और नहीं देखा जाता