मोहिना को जयमाल पहनाने में दूल्हे को करनी पड़ी मशक्कत, वायरल हो रहा वरमाला का Video

मोहिना ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अलावा रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' में बतौर कंटेस्टेंट भी नजर आ चुकी हैं। उन्होंने रेमो डिसूजा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'एबीसीडी : एनी बॉडी कैन डांस' में भी काम किया है। 

मुंबई/हरिद्वार। पॉपुलर टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कीर्ति गोयनका का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मोहिना कुमारी सिंह 14 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंध गईं। मोहिना की शादी हरिद्वार में सुयश रावत से हुई। सुयश रावत उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरू सतपाल महराज के छोटे बेटे हैं। शादी के दौरान मोहिना जहां लाल रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं तो वहीं उनके दूल्हेराजा सुयश ने शेरवानी पहनी थी। मोहिना-सुयश की शादी के फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। बता दें कि मोहिना कुमारी सिंह रीवा की रॉयल फैमिली से हैं। मोहिना के पिता पुष्पराज सिंह जूदेव हैं। शादी में बाबा रामदेव, सिंगर कैलाश खेर और एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला समेत कई सेलेब्रिटी पहुंचे। मोहिना ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अलावा रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' में बतौर कंटेस्टेंट भी नजर आ चुकी हैं। उन्होंने रेमो डिसूजा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'एबीसीडी: एनी बॉडी कैन डांस' में भी काम किया है। 

01:09Viral Video : Isha Malviya को सताई इस शख्स की चिंता, ऑन कैमरा पूछ लिया हाल01:09Viral Video : भारती सिंह ने इन लोगों से मांगी आधी सैलरी, महंगी पड़ गई ये डिमांड01:01आधी रात को भारती सिंह ने किसे ऑफर की चाय और फिर ऐसे लिए मजे, WATCH VIDEO01:05इवेंट में तेजस्वी प्रकाश ने ऐसे लूटी लाइमलाइट, एक्ट्रेस के परफेक्ट फिगर के दीवाने हुए लोग; देखें VIDEO01:03एल्विश यादव ने इस वजह से रेस्टोरेंट में एक शख्स को मारा थप्पड़, देखें VIRAL वीडियो01:01बिग बॉस 17 से बाहर आते ही बेकाबू भीड़ में फंसी अंकिता लोखंडे, वायरल Video में देखें एक्ट्रेस का कैसा हुआ हाल00:44उर्फी जावेद की इस ड्रेस को देखकर लोगों का चकराया दिमाग, ट्रोलर्स बोले- अब और नहीं देखा जाता00:54Watch Video: उर्फी जावेद ने बीच इवेंट में जबरदस्ती खींची बहन की ड्रेस, कैमरे में कैद हुआ oops मोमेंट