छोटे से पिंजरे में भूखे बंद थे 11 कुत्ते, इतना खौफनाक हो गया था सबका हाल

मलेशिया के सेनाडिन, मिरी की रहने वाली एक महिला ने अपने 11 कुत्तों के साथ इतना बुरा व्यवहार किया, जिसके बारे में जान कर किसी का भी खून खौल उठेगा। पालतू पशुओं के साथ ऐसा क्रूरता से भरा व्यवहार शायद ही कोई करता हो। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 29, 2019 5:02 AM IST / Updated: Oct 29 2019, 10:35 AM IST

हटके डेस्क। अक्सर लोग पालतू जानवरों के साथ प्यार भरा व्यवहार करते हैं, लेकिन मलेशिया के सेनाडिन, मिरी की रहने वाली एक महिला ने अपने 11 कुत्तों के साथ इतना बुरा व्यवहार किया, जिसके बारे में जान कर किसी का भी खून खौल उठेगा। पालतू पशुओं के साथ क्रूरता से भरा ऐसा व्यवहार शायद ही कोई करता हो। उस महिला ने 11 कुत्ते पाल रखे थे। महिला ने सभी कुत्तों को एक छोटे-से पिंजरे में बंद कर दिया था। पिंजरे के अंदर भी उसने हर कुत्ते को मेटल के तार से अलग से बांधा था, ताकि वे हिल-डुल भी नहीं सकें। वह कुत्तों को खाना भी नहीं देती थी। कुत्ते भूख से मरने की हालत में पहुंच गए थे। कभी-कभी वह उन्हें कुछ खाने को दे देती थी। सभी कुत्ते हमेशा पिंजरे में में ही बंद रहते थे। 

एक कुत्ते के मुंह में फंस गया रॉड
करीब एक हफ्ते पहले ना जाने कैसे पिंजरे में बंद एक कुत्ते के मुंह में मेटल का एक रॉड चला गया। कुत्ता दर्द से बिलबिलाने लगा। इसके बाद उस महिला ने अपने एक दोस्त को फोन करके बुलाया। उसका दोस्त जो एक एनिमल लवर था, पिंजरे में बंद कुत्तों की हालत देख कर हैरान रह गया। सभी कुत्ते खाना नहीं मिलने और पिंजरे में बंद रहने के कारण हड्डियों का ढांचा बन कर रह गए थे। महिला के दोस्त के पास कुत्ते के गले में फंसे रॉड को निकालने का कोई औजार नहीं था। इसलिए उसने फायर और रेस्क्यू डिपार्टमेंट को कॉल किया। 

Latest Videos

वेटरनरी डॉक्टर की मदद ली
रॉड और वायर दो कुत्ते के गले में फंस गया था। महिला का दोस्त उन कुत्तों को वेटरनरी डॉक्टर के पास लेकर गया। वहां डॉक्टर भी उनकी हालत देख कर अचरज में पड़ गया। डॉक्टर ने कुत्तों के मुंह में फंसे रॉड को सही तरीके से निकाल कर उनका इलाज शुरू किया। उसने कहा कि ये कुत्ते कुपोषण के शिकार हैं। 

पहले महिला के पास थे दो कुत्ते 
पता चला कि पहले उस महिला के पास दो कुत्ते थे। उनमें एक फीमेल थी। बाद में उसने 9 बच्चों को जन्म दिया। इसके बाद महिला ने उन सभी को सड़क पर खुला छोड़ दिया। जब लोगों ने कहा कि ये सड़क पर एक्सीडेंट का शिकार हो सकते हैं, तो उस महिला ने सभी कुत्तों को पिंजरे में बंद कर दिया। उसने उनका ख्याल रखना छोड़ दिया। कभी-कभी वह उन्हें कुछ खाने को दे दिया कती थी। सभी कुत्तों की हालत बहुत ही बुरी थी। बहरहाल, कुत्तों के साथ ऐसा बुरा व्यवहार किए जाने की शिकायत मिरी के पुलिस और डिपार्टमेंट ऑफ वेटरनरी सर्विसेस में की गई। उम्मीद जताई जा रही है कि डिपार्टमेंट उस महिला के पास से कुत्तों को ले जाएगा। हो सकता है, कोई एनिमल लवर उन कुत्तों को अडॉप्ट भी कर ले। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh