13 साल के बच्चे ने प्राइवेट पार्ट में घुसाया 2 फीट लंबा बिजली का तार, जानना था- पेट में कहां से आती है पेशाब?

चीन में एक 13 साल के बच्चे के मूत्राशय से डॉक्टर्स ने 2 फीट लंबी तार निकाली। ये तार उसने अपने प्राइवेट पार्ट के जरिये बॉडी के अंदर डाली थी। तीन महीने के बाद उसने इसके बारे में अपने पेरेंट्स को बताया जब उसके पेशाब से खून आना शुरू हुआ। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 4, 2020 12:06 PM IST

हटके डेस्क: उत्सुकता अच्छी बात है। जब तक इंसान में कुछ जानने की ललक नहीं होगी, वो कुछ नया नहीं सीख पाएगा। इंसान तभी नई बातें सीखता है जब उसके अंदर कुछ जानने की ललक होती है। लेकिन जब ये उत्सुकता एक लेवल को पार कर जाए, तो मुसीबत शुरू हो जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ चीन में रहने वाले एक 13 साल के बच्चे के साथ। इस बच्चे के दिमाग में सवाल कौंधा कि आखिर हमारे मूत्राशय में पेशाब कहां से आता है? इसका जवाब जानने के लिए बच्चे ने किताबों का सहारा नहीं लिया। उसने प्रैक्टिकल कर ये जानने की कोशिश की। इस चक्कर में उसने अपने प्राइवेट पार्ट में दी फीट लंबी तार घुसा दी। डॉक्टर्स ने इस तार को जब उसके ब्लेडर में देखा तो हैरान रह गए। लेकिन इसे डालने की वजह ने उन्हें और भी ज्यादा परेशान और हैरान कर दिया।  

चीन में डॉक्टर्स ने 13 साल के बच्चे के मूत्राशय से दो फुट लंबी बिजली की तार को बाहर निकाला। ये तार बच्चे के ब्लेडर में तीन महीने से डली हुई थी।  

बच्चे की पहचान नकली नाम सीओ ही के तौर पर हुई। वो जानना चाहता था कि बॉडी में पेशाब कहां से आता है। ये जानने के लिए उसने अपने प्राइवेट पार्ट में बिजली की तार डाल दी। 

हॉस्पिटल रिपोर्ट के मुताबिक, सीओ ही को पिछले महीने पेशाब से खून निकलने की शिकायत होने लगी। इसके बाद उसने अपने पेरेंट्स को अपनी हालत के बारे में बताया। 

 पेरेंट्स ने उसे तुरंत साउथ चाइना के सॉंग्सग्न लेक सेंट्रल हॉस्पिटल में एडमिट किया। वहां उन्होंने बताया कि बच्चे को पेशाब करने में काफी दिक्कत हो रही है। 

जब  बच्चे की एक्सरे रिपोर्ट आई, तो सब हैरान रह गए। उन्होंने देखा कि बच्चे के ब्लेडर में दो फुट लंबी तार है। इसके तुरंत बाद बच्चे को एडमिट कर लिया गया। 

डॉक्टर्स ने सर्जरी कर बच्चे के मूत्राशय से दो फुट की तार बाहर निकाली। जब बच्चे से इसके बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि तीन महीने पहले उसने इस तार को प्राइवेट पार्ट के जरिये बॉडी में घुसाया था।

वो जानना चाहता था कि पेट में पेशाब कहां से आता है। ये जानने के लिए उसने तार को अंदर घुसाया था लेकिन वो उसके हाथ से छूट गया और बॉडी के अंदर घुस गया। 

डॉक्टर्स ने सर्जरी के बाद बच्चे की जान बचा ली। उन्होंने कहा कि गनीमत है कि तार से बच्चे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। इस सर्जरी में घंटे का समय लगा। जिसके बाद 70 सेंटीमीटर लंबा तार बाहर निकाला गया। 


 

Share this article
click me!