स्विचबोर्ड के पास पहुंच बच्ची ने अंदर घुसा दी लोहे की कील, देखा नहीं गया मासूम का चेहरा

Published : Jan 22, 2020, 12:39 PM IST
स्विचबोर्ड के पास पहुंच बच्ची ने अंदर घुसा दी लोहे की कील, देखा नहीं गया मासूम का चेहरा

सार

चीन से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया। यहां लिजनिंग प्रांत में रहने वाले एक महिला को तार जलने का अंदाजा हुआ। जब वो दूसरे कमरे में भागी तो अपनी दो साल की बच्ची का हाल देख चीख पड़ी।  

चीन: छोटे बच्चे जब घुटनों पर चलने लगते हैं, तब मां-बाप को उनका ख़ास ख्याल रखने की जरुरत पड़ती है। अगर थोड़ी भी लापरवाही हो, तो मामला बिगड़ जाता है। कई मामलों में परिजनों के पास अफ़सोस के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं बचता। ऐसा ही एक मामला चीन के लिजनिंग प्रांत से सामने आया। जहां कमरे की दिवार के नीचे बने स्विचबोर्ड के कारण 2 साल की बच्ची आज जिंदगी-मौत के बीच झूल रही है।  

लोहे की कील से खेल रही थी बच्ची 
सिन च्यू डेली की खबर के मुताबिक, यहां रहने वाली 2 साल की बच्ची को गंभीर हालत में हॉस्पिटल लाया गया। दरअसल, बच्ची की मां घर एक काम में बिजी थी। उसने अपनी बेटी को कमरे में अकेले खेलने के लिए छोड़ दिया। इसके बाद वो अपने काम में लग गई। बच्ची को कमरे में लोहे की कील मिल गई। बच्ची उससे खेलने लगी। मां की नजर उसपर पड़ी, तो कील को बच्ची के हाथों से ले लिया। उसने कील को ऐसी जगह रख दिया, जहां से बच्ची उसे ले ना पाए। इसके बाद वो वापस काम में लग गई। 

निकल गई मां की चीख 
इसके थोड़ी देर बाद ही महिला को कुछ जलने की महक आई। पहले मां को लगा कि कहीं तार जल रहा होगा। लेकिन जब वो दूसरेकमरे में पहुंची, तो उसकी चीख निकल गई। वहां बच्ची बुरी तरह झुलसी हुई थी। दरअसल, बच्ची ने देख लिया था कि मां ने कील कहां रखे थे? इसके बाद उसने कील उतारा। साथ ही कमरे के नीचे बने स्विचबोर्ड के अंदर कील घुसा दिए। करंट लगने से बच्ची बुरी तरह झुलस गई। 

देख भी नहीं पाए लोग 
दो साल की बच्ची की हालत बेहद बुरी थी। उसके हाथ झुलस गए थे। चमड़े जल गए थे। चेहरा झुलस कर सूज गया था। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने बताया कि वो फोर्थ डिग्री बर्न का शिकार हुई है। डॉक्टर्स फिलहाल बच्ची के इलाज में लगे हैं। लेकिन थोड़ी सी लापरवाही में बच्ची की जान खतरे में पड़ गई।  


 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली