गरीबी ने ले ली लड़की की जान, पैसों की तंगी में हो गई थी सूख कर कांटा

चीन में रहने वाली 24 साल की वू हुअयान की मौत ने दुनियभर को झकझोर दिया है। मौत के वक्त वू का वजन मात्र 21 किलो था। उसकी ऐसी हालत गरीबी के कारण हो गई थी।  

Asianet News Hindi | Published : Jan 16, 2020 4:57 AM IST / Updated: Jan 16 2020, 01:30 PM IST

चीन: वैसे तो चीन की अर्थव्यवस्था दुनिया में दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में आती है। लेकिन गरीबी का आलम ऐसा है कि यहां लोग भूख के कारण मौत के मुंह में समा रहे हैं। चीन की गरीबी की भयावह तस्वीर लोगों को डरा रही है। यहां रहने वाली कॉलेज स्टूडेंट वू की मौत भूख के कारण हो गई। दरअसल, वू गरीबी के कारण अपने लिए खाना नहीं खरीद पाती थी। खाना नहीं खा पाने के कारण उसकी हालत काफी खराब हो गई। आखिरकार भूख ने उसकी जान ले ली।

 

Latest Videos

भाई के इलाज के लिए बचाती थी पैसे 
वू और उसके भाई की कहानी पिछले दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। दरअसल, दोनों के पेरेंट्स की मौत हो चुकी है। सोशल सिक्युरिटी प्रोग्राम के तहत दोनों को जीवन जीने के लिए तीन हजार रुपए मिलते थे। वू के भाई की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। इस कारण वू उसके इलाज के लिए पैसे बचा रही थी। इस चक्कर में वू खाना नहीं खाती थी। जिंदा रहने के लिए वो चावल के साथ चिली सॉस खाती थी। लेकिन इस डाइट ने उसकी हालत खौफनाक कर दी। 

खौफनाक हो गया था हाल  
अपनी बेहद अनहेल्दी डाइट के कारण वू की खौफनाक हालत हो गई थी। उसके बाल और आईब्रोज झड़ गए थे। साथ ही उसकी इम्युनिटी काफी वीक हो चुकी थी। मौत एक वक्त उसका वजन मात्र 21 किलो था। उसका पूरा चेहरा पीला पड़ गया था। साथ ही उसके दिल के तीन वॉल्व भी खराब हो गए थे। लेकिन अपने इलाज में पैसे खर्च करने की जगह उसने भाई के लिए पैसे बचाते रहने का फैसला किया। 

लोगों ने की मदद लेकिन... 
वू के दोस्तों ने उसे सलाह दी कि अपनी कहानी बताकर वो लोगों से मदद ले सकती है। वू ने अपनी स्टोरी इंटरनेट पर शेयर की। लेकिन डोनेशन के पैसों से इलाज होने से पहले ही उसकी मौत हो गई। मौत से पहले वू की आखिरी ख्वाहिश अपने भाई के साथ चीनी न्यू ईयर सेलिब्रेट करने की थी। लेकिन वो अधूरी रह गई।  


 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts