बस एक सिग्नेचर और डोनाल्ड ट्रम्प से भी अमीर बन 24 साल का ये लड़का

चीन में रहने वाले 24 साल के एरिक से इन दिनों चर्चा में हैं। एरिक ने मात्र 24 घंटे में तनी संपत्ति जमा कर ली कि अब वो फोर्ब्स के लिस्ट के मुताबिक, अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप से भी ज्यादा अमीर हो गए हैं। 

चीन: पैसा ऐसी चीज है, जिसे काफी मेहनत से जमा किया जाता है। दुनिया के अमीर लोगों में शुमार लोग कड़ी मेहनत कर इस लिस्ट में शामिल होते हैं। लेकिन कुछ लोग किस्मत के इतने धनी होते हैं कि रातों-रात उनपर लक्ष्मी मेहरबान हो जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ चीन के एरिक से के साथ। 

24 घंटे में खरबपति 
चीन के रहने वाले 24 साल के एरिक से मात्र 24 घंटे में अरबपति बन गए। उन्हें इसके लिए मेहनत भी नहीं करनी पड़ी। एरिक के पिता चीन की बड़ी कंपनी में डायरेक्टर हैं। इससे पहले एरिक के बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते थे। लेकिन हाल ही में एरिक की मां और पिता ने अपनी प्रॉपर्टी का हिस्सा उनके नाम कर उन्हें फेमस कर दिया। दोनों ने अपनी प्रॉपर्टी का पांचवां किस्सा एरिक के नाम कर दिया, जिसके कारण उनके पास 3.8 बिलियन डॉलर यानी की 2 खरब 69 अरब 19 करोड़ 20 लाख रुपए आ गए। इस हिसाब से एरिक अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से भी रईस हो गए हैं। बता दें कि ट्रम्प के पास 3.1 बिलियन डॉलर की संपत्ति है।  

Latest Videos

इस कंपनी के हैं हिस्सेदार 
एरिक के पिता चुंग लींग चेंग और सी पींग ने अपनी कंपनी सिनो बायोफार्मास्‍युटिकल के शेयर्स एरिक के नाम की है। इस शेयर की कीमत 3.8 बिलियन डॉलर है। बता दें कि ये कंपनी काफी मशहूर भी है। एरिक के नाम शेयर्स करने के अलावा उन्हें कंपनी के बोर्ड कमिटी का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाया गया है। 

ऐसी है लाइफ 
एरिक का जन्म वाशिंगटन में हुआ है लेकिन उन्होंने अपनी पढाई बीजिंग और हांगकांग से पूरी की है। उन्होंने हाल में ही पेंसिल्वेनिया युनिवेर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरा किया है। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को देख पता चलता है कि हॉलीवुड के कई सितारे उनके अच्छे दोस्त हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का MYTH-देखें क्या जवाब दिया
महाकुंभ 2025: देश की पहली ट्रांसजेंडर डेडलॉक आर्टिस्ट अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
विश्व में भारत की साख कैसे मजबूत हुई, मोदी ने बताया यह सब कैसे हुआ
कैसे थी PM मोदी की स्कूल लाइफः स्वीमिंग सीखा-कपड़ा धुला और...
Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह