6 मंजिला बंगले में रहते हैं ये दो कुत्ते, देखभाल करने वालों को मिलेगी 30 लाख रुपए सैलरी

Published : Nov 27, 2019, 11:46 AM ISTUpdated : Nov 27, 2019, 04:11 PM IST
6 मंजिला बंगले में रहते हैं ये दो कुत्ते, देखभाल करने वालों को मिलेगी 30 लाख रुपए सैलरी

सार

लंदन में रहने वाले एक रईस कपल ने अपने दो कुत्तों की देखभाल के लिए वैकेंसी निकाली है। सबसे आकर्षक है इनकी देखभाल के लिए मिलने वाली सैलरी। 

लंदन: क्या आप अपनी जॉब से परेशान हो गए हैं? क्या आप अपनी जॉब से संतुष्ट नहीं हैं? क्या आपको कुत्ते पसंद हैं? अगर इन सारे सवालों का जवाब हां है, तो ये खबर आपके लिए है। 

ऑनलाइन निकली है वैकेंसी 
सोशल मीडिया पर इन दिनों दो कुत्तों के केयरटेकर के लिए निकली वैकेंसी लोगों का ध्यान खींच रही है। इसमें दो कुत्तों की देखभाल के बदले जो सैलरी ऑफर की गई है, उसने सभी को हैरान कर दिया है। इस काम में आपको दो गोल्डन रिट्रीवर ब्रीड के डॉग्स का ध्यान रखना है। इस काम के बदले आपको मिलेंगे पूरे 30 लाख रुपए।  जी हां, सही पढ़ा आपने, पूरे 30 लाख रुपए। 

रहना-खाना बिल्कुल फ्री 
इन सो कुत्तों का नाम ऑस्कर और मिलो है। ये दोनों 6 मंजिला बंगले में रहते हैं। इनके केयर टेकर को दोनों के साथ ही रहने है। यानी केयर टेकर ऑस्कर और मिलो के साथ 6 मंजिला बंगले में ही रहेगा। साथ ही उसका खाना भी फ्री होगा।

करने होंगे कुछ आसान काम 
वेबसाइट ने इनके केयरटेकर के लिए कुछ काम भी बताए हैं। जिसमें दोनों को सुबह-शाम टहलाना, इनके खाने का ध्यान रखना, इनके लिए शॉपिंग करना और साथ ही घर के कुछ छोटे-मोटे काम करना शामिल है। साथ ही वर्किंग डेज भी मंडे से फ्राइडे है। यानी सैटरडे-संडे की छुट्टी। हालांकि, कुछ ख़ास मौकों पर आपकी छुट्टियां कैंसिल हो सकती है। 

यहां से करें अप्लाई 
दरअसल, ऑस्कर और मिलो के मालिक ज्यादातर ट्रेवल करते रहते हैं। उनके पास दोनों का ध्यान रखने के लिए समय नहीं है। इसलिए कपल ने सिल्वर स्वान रिक्रूटमेंट कंपनी में इनके लिए केयरटकर की पोस्ट के लिए डिमांड रखी है। अगर आप भी ये जॉब करना चाहते हैं तो यहां से अप्लाई कर सकते हैं। 
 

PREV

Recommended Stories

CCTV में कैद हुई नौकरानी की गंदी हरकत, घरवालों की उड़ाई नींद,
FIR करवा दो और Bigg Boss के लिए करो ट्राय! वायरल वीडियो पर अनुज सचदेवा को मिली सलाह