खेत से चूहे भगाने के लिए छिड़का था जहर, अगले दिन यूं बिखरी थी लाशें

मलेशिया एनिमल एसोसिएशन ने 8 सितंबर को अपने फेसबुक पर दिल दहलाने वाली फोटोज पोस्ट की। इसमें कई जानवर खेतों में मरे दिखाई दे रहे हैं। 

मलेशिया: कई बार हम कुछ सोचकर किसी काम को अंजाम देते हैं। लेकिन इसका अंजाम कुछ और ही हो जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ मलेशिया के जोहोर में बसे कुलाई जाया में। यहां एक किसान ने अपने खेतों से चूहे भगाने के लिए रैट किलर्स का छिड़काव किया। लेकिन उसने सोचा भी नहीं था कि इसका इतना भयानक अंजाम हो जाएगा।  

बिखरी दिखी लाशें 
खेत में लगी फसल को बचाने के लिए रैट किलर्स का छिड़काव किया गया था। लेकिन इसके अगले दिन खेत में 40 गाय और कई अन्य जानवर मरे मिले। दरअसल, कई गायें उस खेत में चरने के लिए आई थीं। लेकिन जहर के छिड़काव के कारण घास खाने के बाद उनकी मौत हो गई।  

Latest Videos

इसके अलावा खेत में कई अन्य जानवर भी मरे मिले। सभी की मौत जहर के असर के कारण हुई। मौके पर जिसने भी इसे देखा हैरान रह गया। एसोसिएशन ने उन लोगों को, जिन्होंने अपनी गाय को यूं ही छोड़ दिया था, को नोटिस थमाने की तैयारी कर ली है। इसके आलावा इन फोटोज के वायरल होने पर लोगों ने भी इसपर कई तरह की प्रतिक्रिया दी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच